Bharat Jodo Yatra: मुलताई नगर पालिका और जनपद कार्यालयों में पदस्थ भ्रष्ट अधिकारियों को भाजपा नेताओं का संरक्षण मिल रहा है। तहसील क्षेत्र में तुम भी लूटो, हम भी लूटे वाली कहावत चरितार्थ हो रही है। यह बात पूर्व मंत्री विधायक सुखदेव पांसे ने रविवार को भारत जोड़ो उप यात्रा के ब्लॉक के ग्रामीण अंचल में भ्रमण के दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कही।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में निकाली गई भारत जोड़ो यात्रा के तहत बालाघाट से खण्डवा पहुंच रही उपयात्रा शनिवार शाम में मुलताई पहुंची थी। रविवार सुबह 10 बजे विधायक कार्यालय से यात्रा अगले मंजिल के लिए रवाना हुई।
विधायक श्री पांसे के नेतृत्व में नगर भ्रमण कर यात्रा ग्राम परमंडल, सर्रा, हेटी होकर विधान सभा क्षेत्र आमला पहुंची। यात्रा का नागरिकों एवं ग्रामीणों द्वारा जगह-जगह स्वागत किया गया। भारत जोड़ो उपयात्रा के दौरान विधायक श्री पांसे ने नागरिकों और ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा युवाओं को जाति एवं धर्म के मामले में जानबूझकर उलझाये रखती है जिससे उनका ध्यान रोजगार पर नहीं जाए।
- Also Read: आपको देखकर मैं भावुक हो गया : Urfi को सड़क पर देख चिल्लाने लगे लोग, एक्ट्रेस बोली – पकड़ कर मारूंगी
भाजपा नेता अपने चहेतों को फायदा पहुचाने के लिए धीरे-धीरे सारे सरकारी संस्थानों को बेच रहे हैं। इसलिए लाखों पद खाली होने के बाद भी भर्ती नही कर रहे हैं। श्री पांसे ने कहा कि भाजपा नेताओं से महंगाई,बेरोजगारी क्षेत्र के विकास या ट्रेन के स्टॉपेज दिलाने की बात करो तो इन ज्वलंत मुद्दों पर जवाब देने से परहेज करते हैं। जायज मांगों को लेकर ज्ञापन देने वाले कर्मचारियों को निलंबित किया जा रहा है। साथ ही ट्रांसफर की धमकी भी दी जा रही है। जागरूक जनता सब देख रही है। आने वाला समय खुद ही इसका जवाब देगा।
यात्रा के भ्रमण के दौरान जिला कांग्रेस कमेटी कार्यवाहक अध्यक्ष हेमंत वागद्रे, पूर्व विधायक पीआर बोडख़े, जिला कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष अनुराग मिश्रा, बाबाराव ठाकरे, अरूण गोठी, नवनीत मालवीय, कमल सोनी, संजय यादव, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष किशोरसिंह परिहार, विजय देशमुख, नपा उपाध्यक्ष शिवकुमार माहोरे, तकीउल हसन रिजवी, राजेश बारंगे, भिवजी पवार, सुरेश पौनीकर, संतोष साहू, कमल नागले, हैबत साकरे, अजय शिवहरे, चंद्रकांत बबल साहू,पवन पंडाग्रे, सुधीर पुरी गोस्वामी, अरूण यादव,लोकेश यादव, नामदेव हरसुले, जीवन डोंगरदिये,उमेश ठाकरे,निलेश साबले,नितेश साहू, गौरव बारस्कर, विजय बंजारे,हेमंत माथनकर, सचिन लिखितकर,करण लिखितकर, सुमित शिवहरे,विजय शिवारे, आशीष माथनकर,जीवन बनकर,राजेन्द्र कवडक़र, अनिल पण्डाग्रे, शेख तौफिक,आशीष जैन सहित सैकड़ोंं कांग्रेसी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।