Betul Weather Update: मूसलाधार बारिश ने तोड़े रिकॉर्ड; भीमपुर, भैंसदेही और चिचोली में बादल फटने जैसे हालात

Betul Weather Update: मूसलाधार बारिश ने तोड़े रिकॉर्ड; भीमपुर, भैंसदेही और चिचोली में बादल फटने जैसे हालात

Betul Weather Update: (बैतूल)। वापस लौटने की कगार पर खड़ा मानसून इन दिनों पूरे प्रदेश और देश के कई हिस्सों को तरबतर कर रहा है। बीते 2 दिनों से प्रदेश भर में झमाझम बारिश हो रही है। इसी बीच बैतूल जिले में भी मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। यहां कई क्षेत्रों में तो बादल फटने जैसे हालात बन गए हैं। लगातार और तेज बारिश से जनजीवन बुरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है।

शनिवार सुबह तक बीते मात्र 24 घंटे में बैतूल जिले में 227.3 मिलीमीटर (9.09 इंच) बारिश हो चुकी है। यहां कुछ ब्लॉकों में तो स्थिति देखकर ऐसा लग रहा है जैसे बादल ही फट गए हो। सबसे ज्यादा बारिश भीमपुर ब्लॉक में 445 मिलीमीटर (17.8 इंच) हुई है। इससे थोड़ी कम 354 मिलीमीटर (14.16 इंच) भैंसदेही ब्लॉक में और 270.4 मिलीमीटर (10.8 इंच) चिचोली ब्लॉक में हुई है। यहां बारिश के हालात देख लोगों का कहना है कि ऐसा लग रहा था कि जैसे बादल ही फट पड़े हो। कई लोगों ने तो अपने जीवन में पहली बार ऐसी घनघोर बारिश देखी है।

तेज बारिश का दौर पूरे जिले में ही चल रहा है। जिले का कोई भी ऐसा हिस्सा नहीं है जिसे मानसून ने तरबतर नहीं किया हो। जिले के हर ब्लॉक में पिछले 2 दिनों से जमकर बारिश हुई है। यही कारण है कि जिला औसत बारिश के आंकड़े के बिलकुल करीब पहुंच गया है। आज सुबह तक जिले में औसत 1042.1 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। जबकि जिले की औसत सामान्य वर्षा 1083.9 मिलीमीटर है। बीते साल जिले में हालांकि औसत से ज्यादा 1818.3 मिलीमीटर बारिश हुई थी।

बीते 24 घंटों में बैतूल ब्लॉक में 197.2, घोड़ाडोंगरी में 120, शाहपुर में 209, मुलताई में 210.4, प्रभातपट्टन में 149.5, आमला में 169 और आठनेर में 148.2 मिलीमीटर बारिश हुई है। भीमपुर और भैंसदेही ब्लॉक में औसत से काफी अधिक बारिश हो चुकी है। भीमपुर में 1673.2 और भैंसदेही में 1557 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। बैतूल, चिचोली, आमला ब्लॉकों में भी औसत बारिश का आंकड़ा हजार को पार कर चुका है।

मूसलाधार बारिश ने तोड़े रिकॉर्ड; भीमपुर, भैंसदेही और चिचोली में बादल फटने जैसे हालात
बैतूल जिले में पिछले 24 घंटे में हुई बारिश की स्थिति।

जिले और प्रदेश में जिस तरह से झमाझम बारिश का दौर जारी है उससे जल्द ही औसत बारिश का आंकड़ा पार होने की उम्मीद है। वहीं चल रही इस बारिश से नदी-नाले उफान पर आ गए हैं। कुछ स्थानों पर लोगों और वाहनों के बहने की खबरें भी आई हैं। खाली पड़े बांध और तालाब लबालब हो चुके हैं वहीं बांधों के गेट खोलकर पानी छोड़ना पड़ रहा है। कुछ स्थानों पर मूसलाधार बारिश से लोगों के घरों को भी नुकसान पहुंचा है।

Betul Weather Update: मूसलाधार बारिश ने तोड़े रिकॉर्ड; भीमपुर, भैंसदेही और चिचोली में बादल फटने जैसे हालात
भारी बारिश से ग्राम पंचायत झल्लार के कामीदा निवासी दौलत लोखंडे का मकान जमींदोज हो गया। वहीं एक बकरी की मौत हो गई।

कामिदा गांव में गिरा गरीब का घर

भारी बारिश से लोगों के मकान आदि को भी बेहद नुकसान पहुंच रहा है। जिले के झल्लार क्षेत्र के ग्राम कामिदा में ग्रामीण दौलत लोखंडे का मकान भारी बारिश में ढह गया। इससे मलबे में दबने एक बकरी की मौत हो गई। अब भर बारिश में उक्त ग्रामीण के पास सिर छिपाने को भी जगह नहीं है। इधर मुलताई में नाला पार करते समय एक व्यक्ति बह गया था वहीं आमला क्षेत्र में एक आटो नदी में बह गया था।

स्कूलों में घोषित की गई छुट्टी

भारी बारिश को देखते हुए जिला प्रशासन ने शनिवार के लिए कक्षा पहली से लेकर आठवीं तक के स्कूलों में छुट्टी कर दी है। ताकि बच्चे किसी हादसे का शिकार न हो सके। वहीं कक्षा 9वीं से कक्षा 12वीं तक के छात्र-छात्राओं की परीक्षाएंं यथावत संचालित किए जाने के आदेश दिए गए हैं। प्रदेश के और भी कई जिलों में भारी बारिश के चलते छुट्टी घोषित की गई है। इससे बच्चों को खासी राहत मिली है।

Betul Weather Update: मूसलाधार बारिश ने तोड़े रिकॉर्ड; भीमपुर, भैंसदेही और चिचोली में बादल फटने जैसे हालातनजर नहीं आ रही सतर्कता (Betul Weather Update)

भारी बारिश के बावजूद जिले में कहीं खास सतर्कता नजर नहीं आ रही है। शुक्रवार को चिचोली के गवांझड़प गांव से 7 किलोमीटर दूर चूनाहजूरी स्कूल में 11 वीं और 12 वीं के 7 बच्चे परीक्षा देने आए थे। स्कूल प्रबंधन ने भारी बारिश के बावजूद एहतियात के तौर पर उन्हें रोकने और उनके ठहरने की व्यवस्था करने पर कोई ध्यान नहीं दिया। नतीजतन इन बच्चों को लौटते समय पहले बाढ़ के बीच नदी पार करने का खतरा उठाना पड़ा। नदी पार नहीं करने पर फिर वापस पीपलबर्रा गांव जाकर एक ग्रामीण के घर शरण लेना पड़ा।

अभी जारी रहेगा बारिश का दौर

जिले और प्रदेश में अभी बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है। शुक्रवार को मौसम विभाग ने प्रदेश के 30 जिलों में अगले 24 घंटे में भारी बारिश का रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया था। साथ ही अन्य जिलों में भी बारिश, गरज चमक और बिजली गिरने की चेतावनी दी थी।

इन जिलों के लिए रेड अलर्ट

शुक्रवार को जारी बुलेटिन में अगले 24 घंटे में प्रदेश के 8 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई थी। इनमें छिंदवाड़ा, सिवनी, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर और खरगोन जिले शामिल हैं। इन जिलों में अत्यधिक भारी बारिश और गरज चमक की चेतावनी दी गई है। इन जिलों में 204.5 मिलीमीटर से अधिक बारिश हो सकती है। इन जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।

इन 22 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट (Betul Weather Update)

इसके अलावा प्रदेश के 22 जिलों के लिए अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में 115.6 से 204.4 मिलीमीटर बारिश होने की चेतावनी दी गई है। इन जिलों में जबलपुर, नरसिंहपुर, मंडला, बालाघाट, सागर, टीकमगढ़, निवाड़ी, विदिशा, सीहोर, भोपाल, राजगढ़, खंडवा, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर, मंदसौर शामिल हैं।

यहां गरज-चमक और वज्रपात

मौसम विभाग ने इसके अलावा प्रदेश के 23 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इनमें सीधी, सतना, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, पन्ना, दमोह,छतरपुर, नीमच, गुना, शिवपुरी, अशोकनगर, दतिया, भिंड तथा श्योपुर कलां शामिल हैं। इन जिलों में मध्यम से भारी बारिश और वज्रपात की संभावना है। यहां 50 से 115.5 मिलीमीटर बारिश हो सकती है।