▪️ राकेश अग्रवाल, मुलताई
Betul Update: मुलताई नगर के वीआईपी प्राइवेट स्कूल की स्कूल वैन आज सूर्य नारायण सरोवर में लगभग 300 मीटर लुढ़कते हुए चली गई। इस दौरान वेन में एक छात्रा सवार थी, जिसने वेन से कूद कर अपनी जान बचा ली। इधर जैसे ही वेन सरोवर में गई,आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर वे को पुलिस की मदद से बाहर निकाला। फिलहाल वेन को पुलिस थाने ले गई है।
मोहल्ले वालों ने बताया कि वेन को खड़ा कर ड्राइवर दूसरे बच्चे को लेने के लिए चला गया था। इसी दौरान वेन अचानक अपने आप उतार में सरोवर की ओर चली गई। वेन में सवार मुस्कान गोस्वामी ने समझदारी दिखाते हुए कूदकर अपनी जान बचाई। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
- Also Read: Betul Crime: जंगल में युवती की हत्या कर लाश को लटका दी थी पेड़ पर, आरोपी को आजीवन कारावास की सजा
सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और वेन को तालाब से बाहर निकाल कर थाने ले गई है। पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है। वेन के ड्राइवर सरजेराव कदम ने बताया कि वह गाड़ी को गेयर में डालकर दूसरी बच्ची को लेने गए थे, लेकिन इसी दौरान गाड़ी का गियर गिर गया और गाड़ी अपने आप चलने लगी।