
▪️ राकेश अग्रवाल, मुलताई
Betul Update: मुलताई और छिंदवाड़ा की सीमा पर परासिया के पास पुलिस और प्रशासन की संयुक्त चेक पोस्ट बनाई जा रही है। आज तहसीलदार और टीआई की टीम ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया है।
बताया जा रहा है कि छिंदवाड़ा की ओर से आने वाले और बैतूल की ओर से जाने वाले वाहनों की यहां पर जांच की जाएगी और उनकी रजिस्टर में एंट्री भी की जाएगी। अन्य सीमा क्षेत्र पर भी चेक पोस्ट बनाई जाएगी।
- Also Read: Betul News: आदिम जाति सेवा सहकारी समिति जीन में सहायक प्रबन्धक की तानाशाही से किसान परेशान
आज तहसीलदार अनामिका सिंह और टी प्रज्ञा शर्मा चेक पोस्ट पर निरीक्षण के लिए पहुंची थीं। अधिकारियों ने बताया कि चुनाव को देखते हुए चेक पोस्ट बनाई जा रही है और यहां पर पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम नियुक्त की जाएगी।
चुनाव को देखते हुए प्रशासन की ओर से तैयारी की जा रही है। इसी क्रम में चेक पोस्ट भी बनाई जा रही है। चेक पोस्ट पर तैनात टीम के लिए क्या व्यवस्था होगी एवं किस तरह काम किया जाएगा, इसको निर्धारित किया गया है।
चेक पोस्ट बनाने के लिए वहाँ टेंट आदि लगा दिये गए हैं। साथ ही पीने के पानी सहित अन्य व्यवस्थाएं भी की जा रही है।