Betul Update: डेढ़ किमी पीछा कर पुलिस ने पकड़ी स्टंट कर रही बाइक; एक युवक धराया, दूसरा फरार

By
On:

Betul Update: डेढ़ किमी पीछा कर पुलिस ने पकड़ी स्टंट कर रही बाइक; एक युवक धराया, दूसरा फरार ▪️ राकेश अग्रवाल, मुलताई

Betul Update: मुलताई में कुछ युवा मोटर साइकिल पर स्टंट करते हैं, वहीं मोटरसाइकिल में मॉडिफाई साइलेंसर लगाकर तरह-तरह की आवाज निकाली जाती है। जिससे लोग परेशान हो गए हैं। इस मामले में पुलिस ने एक बाइक का लगभग डेढ़ किलोमीटर पीछा कर उसे पकड़ा है। बाइक को जब्त किया गया है। वहीं बाइक चलाने वाले युवक के परिजनों को भी थाना तलब किया गया है। इस मामले में एक युवक पुलिस के हाथ आया, जबकि बाइक पर सवार दूसरा युवा भाग गया। पुलिस की ओर से गाड़ी चालक के खिलाफ चालानी कार्रवाई की जा रही है।

एसआई अमित पवार ने बताया कि एक बिना नंबर की बाइक को जप्त किया गया है। नगर में जब भ्रमण किया जा रहा था, इसी दौरान अजीब से साउंड वाली एक बाइक दिखाई दी। इस बाइक पर दो युवक सवार थे। बाइक चालक बहुत तेज गति में बाइक चला रहे थे। पुलिस ने एक दूसरी बाइक से इसका पीछा किया तो युवक ने और तेजी से बाइक भगाई। लगभग डेढ़ किलोमीटर पीछा कर बाइक चालक को पकड़ा गया। पुलिस ने बताया कि विजय पुत्र हेमराज कोडले ( 22 साल) को बाइक सहित पकड़ा गया है।

Betul Update: डेढ़ किमी पीछा कर पुलिस ने पकड़ी स्टंट कर रही बाइक; एक युवक धराया, दूसरा फरारबाइक में साइलेंसर चेंज, नम्बर प्लेट गायब

पुलिस ने जिस बाइक को जब्त किया है, उसमें कंपनी का साइलेंसर हटाकर दूसरा साइलेंसर लगाया गया है। जिससे कि बहुत तेज आवाज निकलती है और बहुत दूर तक सुनाई देती है। वहीं बाइक पर दोनों ओर नंबर प्लेट नहीं है। बाइक का मडगार्ड भी गायब है। बाइक को इस प्रकार मॉडिफाई किया गया है कि उस पर स्टंट आसानी से किया जा सके।

For Feedback - feedback@example.com

Related News