Betul Update: आमला में ट्रेन से कटे यात्री की जिला अस्पताल में मौत, नहीं हो पाई शिनाख्त
Betul Update: Passenger hit by train in Amla dies in district hospital, could not be identified
▪️ अंकित सूर्यवंशी, आमला
Betul Update: गुरुवार सुबह बैतूल जिले के आमला रेलवे स्टेशन पर तेलंगाना एक्सप्रेस से यात्रा कर रहा एक यात्री गिर गया। इस दौरान ट्रेन की चपेट में आकर वह कट गया। उसे जिला अस्पताल बैतूल भेजा गया था। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उसके पास कोई कागजात न मिलने से उसकी पहचान नहीं हो पाई है। जीआरपी उसकी पहचान के प्रयास कर रही है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज सुबह तेलंगाना एक्सप्रेस से यात्रा कर रहा एक यात्री आमला रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर गिर गया। गिरने के साथ ही यहादसे में यात्री का एक पैर कट गया जबकि उसके सिर पर चोट आई थी।
- Also Read: Betul News: पार्षदों ने कलेक्टर से की ठप पड़े सीवरेज प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा, भुगतान की जांच की मांग
जीआरपी द्वारा उसे मौके से रेस्क्यू कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आमला लाया गया। हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रैफर किया गया था। इस पर जीआरपी इस यात्री को लेकर जिला अस्पताल पहुंची और उसे भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
बताया जाता है कि यात्री के पास केवल एक बैग मिला है। उसके अलावा उसके पास पहचान के कोई दस्तावेज नहीं मिले हैं। जिसके कारण उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। फिलहाल मृतक के शव को जिला अस्पताल बैतूल में रखा गया है। यात्री की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं ताकि उसके परिजनों को इस बारे में सूचित किया जा सके।