Betul SP Inspection: बैतूल। पुलिस अधीक्षक बैतूल वीरेंद्र जैन ने बैतूल में ज्वाइनिंग करते ही कानून-व्यवस्था को चाक-चौबंद करने की कवायद शुरू कर दी है। इसी तारतम्य में उन्होंने बीती रात को जिले के 4 पुलिस थानों और चौकियों का निरीक्षण किया। इसके साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक श्री जैन ने आगामी नवरात्र, विजयदशमी, रावण दहन, गरबा कार्यक्रम एवं दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के अवसर पर जिले में शांति एवं सांप्रदायिक सद्भावना बनाए रखने, कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा नागरिकों को शांतिपूर्ण माहौल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सभी थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
इन थानों-चौकियों का निरीक्षण
इसी क्रम में 25 सितंबर 2025 की रात्रि को पुलिस अधीक्षक श्री जैन द्वारा मुलताई अनुभाग के थानों के अंतर्गत थाना मुलताई, थाना आमला, चौकी बोड़खी एवं थाना बोरदेही का औचक भ्रमण किया गया।
भ्रमण के दौरान एसडीओपी मुलताई एसके सिंह, थाना प्रभारी मुलताई देवकरण डेहरिया, थाना प्रभारी आमला राजेश सातनकर, निरीक्षक राधेश्याम बट्टी एवं चौकी प्रभारी बोड़खी अपने स्टाफ सहित उपस्थित रहे।

- यह भी पढ़ें : MP Rain Alert: बन गया लो प्रेशर एरिया, दो दिन इन जिलों में होगी धुआंधार बारिश, अलर्ट जारी
इन बिंदुओं पर की समीक्षा
थाना भ्रमण के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से समीक्षा की गई।
- सीसीटीवी कैमरों की स्थिति एवं जब्त वाहन/संपत्तियों का अवलोकन
- थानों में रखे शस्त्रों एवं आर्म्स-एम्युनेशन की सुरक्षा व्यवस्था की जांच
- बलवा ड्रिल सामग्री की उपलब्धता एवं उपयोगिता की समीक्षा
- थानों की कार्यप्रणाली एवं हवालात की साफ-सफाई की समीक्षा
- अधिकारियों/कर्मचारियों हेतु उपलब्ध आवासीय सुविधाओं की समीक्षा

- यह भी पढ़ें : PM Vishwakarma Yojana Loan: छोटी कमियों पर रिजेक्ट नहीं होंगे पीएम विश्वकर्मा योजना के लोन, बैंकों को सख्त निर्देश
अधिकारियों-कर्मचारियों को दिए निर्देश
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त अधिकारी और कर्मचारियों को निर्देशित किया। इनमें प्रमुख रूप से-
- उत्तम टर्न-आउट एवं अनुशासन के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें
- आगामी त्यौहारों के दौरान भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करें
- गरबा आयोजन स्थलों में पार्किंग, यातायात व्यवस्था एवं महिला और बच्चों की सुरक्षा हेतु आयोजकों से समन्वय बनाएं रखें
- दुर्गा प्रतिमा विसर्जन एवं चल समारोह के दौरान यातायात प्रबंधन पर विशेष ध्यान दें
- समाज विरोधी तत्वों के विरुद्ध कठोर एवं त्वरित कार्रवाई करें
- वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा समय-समय पर दिए गए निर्देशों का पालन करें, आदि शामिल हैं।
संतोषजनक पाई गई स्थिति
पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन द्वारा थानों की समग्र व्यवस्थाओं, साफ-सफाई एवं कानून व्यवस्था ड्यूटी हेतु की गई तैयारियों को संतोषजनक पाया गया।
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
