Betul Shop Theft Incidents: बैतूल में चोरी की वारदातें बेकाबू, एक ही दुकान में दो बार सेंधमारी

Betul Shop Theft Incidents: बैतूल। शहर और जिले की कानून व्यवस्था पर चोरों ने बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। कोठीबाजार, गंज और अन्य थाना क्षेत्रों में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से जनता सहमी हुई है। हालात ऐसे बन चुके हैं कि मानो सारा शहर जैसे चोरों के हवाले कर दिया गया हो।

बीती रात कोठीबाजार क्षेत्र में अरिहंत टेक्सटाइल्स के संचालक पदम् सुराणा की कपड़े की दुकान में फिर से चोरी की वारदात हुई। यह वही दुकान है जहां दो माह पूर्व भी 21 मई की रात चोरों ने सेंध लगाकर 10 लाख 20 हजार रुपए नगद चोरी किए थे। वह मामला अभी तक अनसुलझा ही है कि बुधवार रात चोरों ने उसी दुकान को एक बार फिर निशाना बना लिया।

SDM bungalow theft Betul: बेखौफ चोरों ने एसडीएम बंगले पर ही बोल दिया धावा

दुकान पहुंचे तो टूटा मिला गेट (Betul Shop Theft Incidents)

अरिहंत टेक्सटाइल के संचालक पदम सुराना ने थाना कोठीबाजार में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि बीती रात 30 जुलाई को वे रात करीब 8.30 बजे दुकान बंद कर घर चले गए थे। अगले दिन 31 जुलाई की सुबह जब वे करीब 9.30 बजे दुकान पहुंचे तो गेट टूटा मिला।

इतनी राशि पर किया हाथ साफ (Betul Shop Theft Incidents)

अंदर जाकर जांच की तो गल्ले (ड्राज) से 12 हजार रुपये नगद और उसमें रखा पर्स भी गायब था। पर्स में एसबीआई का एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और लगभग 3 हजार रुपये की चिल्लर राशि रखी थी, जो चोरी हो गई। फरियादी ने बताया कि चोरी गई रकम कपड़ों की बिक्री से प्राप्त हुई थी, जिसमें 100, 200 और 500 के नोट शामिल थे।

पिछले हिस्से से की गई घुसपैठ (Betul Shop Theft Incidents)

इस बार चोरों ने दुकान के पिछले हिस्से से घुसपैठ की। कुल मिलाकर पदम् सुराणा की दुकान से अब तक दो चोरियों में 10 लाख 35 हजार रुपए की रकम गायब हो चुकी है। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में कुछ संदिग्ध गतिविधियां कैद हुई हैं, जिनके आधार पर पुलिस जांच कर रही है, लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

Betul youth dead body: नाले में मिला युवक का शव, जांच के बाद होगी मौत की वजह साफ

एक सप्ताह में पांचवीं चोरी (Betul Shop Theft Incidents)

यह घटना शहर में बीते एक सप्ताह में घटित पांचवी चोरी है। इसके पहले गंज क्षेत्र में भी चोरों ने एक ही रात में मेडिकल एजेंसी सहित चार दुकानों के ताले तोड़कर नगदी चुरा ली थी। चोरी की इन वारदातों से व्यापारियों में जबरदस्त आक्रोश है। उनका कहना है कि पुलिस केवल गश्त और खानापूर्ति तक ही सीमित रह गई है, जबकि चोर लगातार खुलेआम वारदात कर रहे हैं।

एक माह में जिले में 17 चोरियां (Betul Shop Theft Incidents)

जिले की बात करें तो पिछले एक माह में भंैसदेही में 8, आठनेर में 3 और बैतूल में 6 चोरी की घटनाएं और चोरी के प्रयास सामने आ चुके हैं। इन सभी मामलों की कुल संख्या 17 तक पहुंच गई है, लेकिन एक भी चोरी का खुलासा नहीं हो पाया है।

लगातार हो रही इन घटनाओं के बीच व्यापारियों का धैर्य जवाब देने लगा है। वे अब शहर में पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की ठोस व्यवस्था की मांग कर रहे हैं। जनता और व्यापारियों को अब यह डर सताने लगा है कि अगला निशाना कहीं उनका प्रतिष्ठान न बन जाए। (Betul Shop Theft Incidents)

देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

Leave a Comment