Betul Scholarship Scam: 1.44 करोड़ के छात्रवृत्ति घोटाले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, महीनों बाद कामयाबी

Betul Scholarship Scam: मध्यप्रदेश के बैतूल में स्थित प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस जयवंती हक्सर शासकीय महाविद्यालय में बीते साल 1 करोड़, 44 लाख, 65 हजार रुपये का छात्रवृत्ति घोटाला उजागर हुआ था। इस मामले के मुख्य आरोपी दीपेश डहेरिया को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। कई महीने बाद पुलिस को यह कामयाबी प्राप्त हो सकी है।

पुलिस विभाग बैतूल के जनसंपर्क अधिकारी ने इस संबंध में प्रेस नोट जारी कर घटना की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि थाना गंज बैतूल में 17 दिसंबर 2024 को कॉलेज प्राचार्य श्रीमती विजेता चौबे द्वारा इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।

गांव की बेटी योजना में भ्रष्टाचार

रिपोर्ट में बताया गया कि 09 अगस्त 2024 से 11 सितंबर 2024 तक महालेखाकार ग्वालियर (मप्र) द्वारा महाविद्यालय का वर्ष 04/2019 से 07/2024 तक का ऑडिट किया गया। ऑडिट में गाँव की बेटी योजना अंतर्गत हितग्राहियों को प्रदाय छात्रवृत्ति राशि की भी जाँच की गई।

Betul Scholarship Scam: 1.44 करोड़ के छात्रवृत्ति घोटाले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, महीनों बाद कामयाबी

विशेष दल से कराई गई जांच

कार्यालय आयुक्त, उच्च शिक्षा मध्यप्रदेश भोपाल से प्राप्त ऑडिट रिपोर्ट के अनुसार गाँव की बेटी योजना से संबंधित 144.65 लाख के संदिग्ध भुगतान की जांच हेतु कलेक्टर बैतूल के आदेश पर जांच दल गठित किया गया। इस जांच दल ने जांच में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी पाई।

इन्हें ठहराया जांच में दोषी

जांच प्रतिवेदन के अनुसार कॉलेज के कम्प्यूटर ऑपरेटर दीपेश डहेरिया, सहायक ग्रेड-2 प्रकाश बंजारे और सहायक ग्रेड-3 रिंकू पाटिल ने कूटरचित दस्तावेज एवं फर्जी बिल तैयार कर छात्रवृत्ति राशि संदिग्ध बैंक खातों में ट्रांसफर की। शासकीय लोक सेवक होते हुए उक्त आरोपियों ने शासकीय राशि का गबन कर भ्रष्टाचार किया।

Betul Scholarship Scam: 1.44 करोड़ के छात्रवृत्ति घोटाले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, महीनों बाद कामयाबी

दो प्राचार्य भी बनाए गए आरोपी

इस मामले में आरोपियों के विरुद्ध अपराध दर्ज कर धारा 420, 467, 468, 471, 409, 120-बी भादंवि एवं धारा 13(2) भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। जांच रिपोर्ट के आधार पर तत्कालीन प्राचार्य राकेश कुमार तिवारी एवं तत्कालीन प्राचार्य श्रीमती विजेता चौबे को भी आरोपी बनाया गया है।

मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार

विवेचना के दौरान सायबर सेल एवं मुखबिर सूचना पर मुख्य आरोपी दीपेश डहेरिया पिता स्वर्गीय अर्जुन सिंह डहेरिया निवासी प्रभातपट्टन को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। अन्य आरोपी फरार हैं, जिनकी शीघ्र गिरफ्तारी हेतु प्रयास जारी हैं।

कार्रवाई में इनकी रही विशेष भूमिका

इस कार्रवाई में एसडीओपी बैतूल सुनील लाटा, निरीक्षक नीरज पाल, उपनिरीक्षक इरफान कुरैशी, प्रधान आरक्षक संदीप, आरक्षक अभिषेक शिंदे, लालसिंह, नवीन रघुवंशी, आकाश सेठिया तथा सायबर सेल आरक्षक दीपेन्द्र, बलराम सिंह राजपूत एवं राजेंद्र धाडसे की मुख्य भूमिका रही।

एसपी ने की जिलेवासियों से अपील

पुलिस अधीक्षक बैतूल वीरेंद्र जैन ने जिलेवासियों से अपील की है कि यदि किसी शासकीय योजना अथवा छात्रवृत्ति संबंधी कार्य में अनियमितता, फर्जीवाड़ा अथवा भ्रष्टाचार की जानकारी हो तो तुरंत पुलिस या प्रशासन को सूचित करें। आपकी सूचना पूर्णत: गोपनीय रखी जाएगी। पुलिस का उद्देश्य पारदर्शिता एवं ईमानदारी के साथ समाज में कानून का राज स्थापित करना है।


❓ FAQ – बैतूल छात्रवृत्ति घोटाला

प्रश्न 1. बैतूल छात्रवृत्ति घोटाला क्या है?
यह घोटाला प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस जयवंती हक्सर शासकीय महाविद्यालय, बैतूल में उजागर हुआ, जहाँ गाँव की बेटी योजना की छात्रवृत्ति राशि में 1.44 करोड़ की हेराफेरी की गई।

प्रश्न 2. इस घोटाले का मुख्य आरोपी कौन है?
कॉलेज का कम्प्यूटर ऑपरेटर दीपेश डहेरिया इस घोटाले का मुख्य आरोपी है, जिसे पुलिस ने महीनों बाद गिरफ्तार किया।

प्रश्न 3. घोटाले में और कौन-कौन आरोपी बनाए गए हैं?
जांच में सहायक ग्रेड-2 प्रकाश बंजारे, सहायक ग्रेड-3 रिंकू पाटिल और तत्कालीन प्राचार्य राकेश कुमार तिवारी एवं विजेता चौबे को भी आरोपी बनाया गया है।

प्रश्न 4. आरोपी पर कौन-कौन सी धाराएं लगाई गई हैं?
आरोपियों पर धारा 420, 467, 468, 471, 409, 120-बी भादंवि एवं धारा 13(2) भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।

प्रश्न 5. पुलिस ने जनता से क्या अपील की है?
एसपी बैतूल ने जिलेवासियों से अपील की है कि यदि किसी भी योजना में फर्जीवाड़ा या भ्रष्टाचार की जानकारी हो तो तुरंत पुलिस या प्रशासन को सूचित करें।


देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

Leave a Comment