
Betul Samachar : बैतूल। बैतूल जिले के आठनेर क्षेत्र में किसानों को पचधार जलाशय की नहर से खेत की सिंचाई के लिए सही समय पर पानी नहीं मिल रहा है। इससे किसान खेतों में पलेवा तक नहीं कर पा रहे हैं। किसान खासे परेशान हैं और उन्होंने जल्द पानी नहीं मिलने पर चक्काजाम की चेतावनी दी है। इस संबंध में पटवारी हल्का नंबर 60/61 के सभी किसानों ने आठनेर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है।
किसान प्रदीप जायसवाल, अशोक लोखंडे, नारायणन जितपूरे, मृदुल जयसवाल ने बताया है कि 15 नवम्बर से पानी देने का आश्वासन जल संसाधन विभाग की ओर से दिया था। लेकिन, अभी तक पानी नहीं मिल रहा है। जल संसाधन विभाग के शिवकुमार नागले ने बताया है कि जलाशय में नहर के माध्यम से पानी देने स्कीम के तहत कार्य चल रहा है।
किसान बोले- सूख रहे खेत, कब करेंगे पलेवा (Betul Samachar)
आठनेर क्षेत्र के किसानों ने कहा है कि नहर से पानी नहीं मिला तो खेत की सिंचाई कैसे करेंगे। हमारे परिवार की रोजी-रोटी पर संकट उत्पन्न हो रहा है। इधर नाराज किसानों ने हर हाल में सिंचाई हेतु पानी की मांग रखी है। वहीं जल संसाधन विभाग ने जलाशय क्षेत्र में पानी पहुंचाने नहर शुरू कर दी है। (Betul Samachar)
नहीं मिला पानी तो उठाएंगे यह कदम (Betul Samachar)
आठनेर हल्का क्षेत्र के किसानों ने तहसीलदार से बातचीत में कहा है कि हमारे खेत के लिए पानी नहीं मिला तो चक्काजाम भी करेंगे। नहर शुरू नहीं हुई है और पानी की वर्तमान में जरूरत है। उन्होंने 24 घंटे में समस्या के समाधान की मांग की है। अधिकांश किसानों ने जल संसाधन विभाग की कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह लगाए हैं।(Betul Samachar)
इधर जल संसाधन विभाग के उपयंत्री शिवकुमार नागले का कहना है कि पचधार जलाशय से सभी किसानों को सिंचाई हेतु पानी देना है। तकनीकी अमले ने इसके लिए विशेष तैयारी की है। किसानों को पानी देना प्राथमिकता है।(Betul Samachar)