Betul Samachar: पीली होकर सूख रही फसलें, बारिश के लिए महिलाओं की टोली ने महादेव को पानी में डुबोया

By
On:

Betul Samachar: पीली होकर सूख रही फसलें, बारिश के लिए महिलाओं की टोली ने महादेव को पानी में डुबोया

▪️ मनोहर अग्रवाल, खेड़ी सांवलीगढ़

Betul Samachar: अचानक रुक गई बरसात से किसानों की फसल अब सूखने लगी है। जिससे किसानों के मस्तक पर चिंता की लकीरें दिखलाई देने लगी है। किसानों का कहना है कि अब फसलें पीली होकर सूखने लगी हैं। ऐसे में जिन किसानों के पास सिंचाई का साधन है वे तो सिंचाई कर लेंगे, लेकिन असिंचित जमीन की फसल तो भगवान भरोसे है।

Betul Samachar: पीली होकर सूख रही फसलें, बारिश के लिए महिलाओं की टोली ने महादेव को पानी में डुबोयाइसलिए खेड़ी सांवलीगढ़ में भगवान शंकर के प्रिय दिवस सोमवार को स्थानीय गंगा कुंड पर जनपद सदस्य श्रीमती सरोज राठौर के नेतृत्व में ग्राम की महिलाओं ने प्राचीन गंगा कुंड मंदिर में पूजा पाठ कर भोलेनाथ और नंदीश्वर को पानी में डुबो दिया। सभी महिलाएं जल अर्पित करते हुए भगवन शिव के पंचाक्षर मंत्र ओम नमः शिवाय का उच्चारण करते हुए जल कलश लेकर मंदिर तक पहुंची और शिव मंदिर में पानी भरा गया।

यहाँ जल भरने आई महिलाओं ने भजन कीर्तन भी किया और भोलेनाथ से निवेदन किया है कि गंगाधारी जल्द से जल्द जल बरसाओ, कृपा बरसाओ। इसी आशा के साथ शिवलिंग को अनिश्चित काल के लिए पानी में डुबो दिया। जब तक बरसात नहीं होगी, तब तक के लिए भोलेनाथ को जलाधिवास दिया गया है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News