▪️ अंकित सूर्यवंशी, आमला
Betul Samachar: आमला सूर्यवंशी ढोलेवार कुनबी समाज की बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर वार्ड 3 के माता मंदिर प्रांगण में समाज की ओर से रक्तदान का कार्यक्रम भी किया गया। ढोलेवार कुंबी समाज असीरगढ़ परगना से मूल रूप से आते हैं।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में प्रभु श्रीराम के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर बुजुर्गों का स्वागत सत्कार किया गया।इसके अलावा रक्तदान करने वाली टीम का स्वागत किया गया। समाज के द्वारा रक्तदान करने आये सभी वर्गों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में पदाधिकारियों ने सम्बोधित करते हुए समाज के युवाओं को संगठित रखने और युवा वर्ग को दुर्व्यसनों से दूर रहने के लिए संकल्पित किया। उन्होंने कहा कि हमारा समाज हर वर्ग को सम्मान देता आया है। सभी का आदर करता आया है, लेकिन कई जगह ऐसा होता है कि हमारे लोगों को तवज्जो या जिम्मेदारियां नहीं दी जाती है।
- Also Read: MULTAI NEWS: जिला बनाने की मांग को लेकर मुलताई बंद, स्कूल भी नहीं खुले, सवारी वाहनों के भी थमे पहिए
सम्बोधन में कहा गया कि अभी तक हमारे समाज के लोगों को दरकिनार कर राजनेताओं व पार्टियों ने केवल वोट के लिए उपयोग किया है। आने वाले समय में राजनीति के क्षेत्र में हमारे समाज के लोगों की ज्यादा से ज्यादा भगीदारी की शर्तों पर ही आगामी चुनाव में किसी भी दल को समर्थन किया जाएगा। आज यह स्थिति है कि जिले में बहुसंख्यक होने के बावजूद राजनीति में हमारे लोगों को जगह नहीं दी जाती है। हमें हर क्षेत्र में समाज के लोगों की मदद के लिए संगठित रहना है। चाहे वो गरीब हो, अमीर हो या जिस क्षेत्र में उसे समाज के लोगों की जरूरत पड़ेगी, हम सभी एक साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ रहेंगे। कोई भी दल हमारे लोगों का उपयोग नहीं कर पाएगा। गांवों में, शहर में जहां भी हमारे लोग रह रहे हैं, उन्हें हर तरीके से सहयोग करना ही अब हमारा लक्ष्य होना चाहिए।
- Also Read: Betul Crime News : राजगढ़ की महिला बेच रही थी पवित्र नगरी में गांजा, पुलिस ने किया गिरफ्तार
कार्यकारिणी का गठन, इन्हें मिली जिम्मेदारी
इस अवसर पर युवा संगठन असीरगढ़ क्षेत्र की कार्यकारिणी का गठन भी हुआ। जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष अर्जुन पुन्डे, उपाध्यक्ष नरेंद्र आसोल, उपाध्यक्ष गौतम बोखारे सलैया, सचिव दीपक कोकाटे, कोषाध्यक्ष शिवकुमार छेरकी, मीडिया प्रभारी राकेश धामोड़े मनोनीत किये गए। सरंक्षक भोलाराम कोकाटे, रामपाल मोड़क, शिवपाल गंगारे, राजू कापसे, फूलचंद मोड़क, सतीश पुन्डे, लखन नारे, सुखदेव नारे, अजय गंगारे मनोनीत किये गए। कार्यक्रम में समाज के अलावा अन्य 80 से अधिक युवाओं द्वारा भी रक्तदान किया। रक्तदान कार्यक्रम में नगर की जनसेवा कल्याण समिति ने भी अग्रणी सहयोग प्रदान किया।जिन्हें प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। अंत में सभी उपस्थित युवाओं का आभार किया गया।