Betul Power Cut Schedule: बैतूल शहर में बिजली कंपनी द्वारा 12 सितंबर से एक बार फिर मेंटेनेंस अभियान शुरू किया जा रहा है। इसके चलते 12 सितंबर से 19 सितंबर तक शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अलग-अलग दिन बिजली गुल रहेगी। बिजली कटौती सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक रहेगी।
बिजली कंपनी द्वारा इस संबंध में जारी सूचना में कहा गया है कि 12 सितंबर से 19 सितंबर 2025 की अवधि में 11 केव्ही लाइन गंज, खंजनपुर, कोसमी औद्योगिक, कालापाठा, ग्रीन सिटी, रामनगर तथा सोना घाटी फीडर का अलग-अलग तिथियों में मेंटेनेंस कार्य किया जाएगा। इस दौरान संबंधित क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति निर्धारित समय तक बाधित रहेगी।
12 सितंबर को यहां Betul Power Cut Schedule
प्राप्त जानकारी के अनुसार 12 सितंबर को 11 केव्ही गंज फीडर के मेंटेनेंस कार्य के चलते प्रात: 9 से दोपहर 2 बजे तक आबकारी, सिंधी कॉलोनी, देना बैंक, लोहिया वार्ड, तेल टंकी, लक्की सेंटर, कांति शिवा टॉकीज, सेंट्रल बैंक, एसबीआई बैंक, मैकेनिक चौक, अग्रवाल पेट्रोल पंप, बीजेपी कार्यालय, डॉ. मुले, गुरुद्वारा रोड, हाथी नाला, डॉक्टर लश्करे, बीएसएनल ऑफिस, पुलिस क्वार्टर, हाउसिंग बोर्ड, गंज महाराष्ट्र बैंक आदि क्षेत्र में विद्युत सप्लाई बंद रहेगी।

13 सितंबर को यहां Betul Power Cut Schedule
वहीं 13 सितंबर को 11 केव्ही खंजनपुर फीडर में प्रात: 9 से दोपहर 2 बजे तक खंजनपुर, अर्जुन नगर, टेलीफोन कॉलोनी, विकास नगर, कालापाठा, दुर्गा वार्ड, कत्तलढाना, सुयोग कॉलोनी, सरस्वती स्कूल, डिपो रोड आदि क्षेत्र में विद्युत सप्लाई बंद रहेगी।
14 सितंबर को यहां Betul Power Cut Schedule
14 सितंबर को 11 केव्ही कोसमी औद्योगिक फीडर के मेंटेनेंस के चलते प्रात: 9 से दोपहर 2 बजे तक गर्ल्स आईटीआई, ज्योति टायर, लक्ष्मी इंजीनियरिंग, खंडेलवाल दवा फैक्ट्री, वासु प्लास्टिक, अरिहंत दाल मिल, रघुवंशी पाइप फैक्ट्री, ताप्ती एक्वा, राजा कुलिंग, शिवा पाइप, श्रीजी इंडस्ट्रीज, रामदेव शुगर मिल, प्रकाश ग्रेनाइज, नानक फ्लाई, कबेलू फैक्ट्री एवं समस्त कोसमी औद्योगिक क्षेत्र एवं पंप क्षेत्र, कोसमी, सोनाघाटी बजरंग मंदिर, सोनाघाटी कॉलेज क्षेत्र में विद्युत सप्लाई प्रभावित रहेगी।

15 सितंबर को यहां Betul Power Cut Schedule
वहीं 15 सितंबर को 11 केव्ही कालापाठा फीडर के मेंटेनेंस कार्य के चलते प्रात: 9 से दोपहर 2 बजे तक लोहिया वार्ड, चुन्नी ढाना, राजेंद्र वार्ड, सिविल लाइन, संजय कॉलोनी, मुर्गी चौक, शिवाजी वार्ड, स्वीपर कॉलोनी, जेएच कॉलेज रोड आदि क्षेत्र में विद्युत सप्लाई बंद रहेगी।
यह भी पढ़ें : Funny Jokes: गोलू एक दुकान पर अंडरवियर लेने गया… फिर जो हुआ जानकर ठहाके लगाएंगे, पढ़ें चटपटे जोक्स
16 सितंबर को यहां Betul Power Cut Schedule
16 सितंबर को 11 केव्ही ग्रीन सिटी फीडर के मेंटेनेंस के चलते विनोबा नगर, विवेकानंद वार्ड, भग्गूढाना, खादी उद्योग के पास, ग्रीन सिटी, माचना नगर, हमलापुर चौक, फॉरेस्ट ट्रेंनिंग सेंटर, जजेस कॉलोनी, मांझी नगर, तिवारी पेट्रोल पंप के पास के क्षेत्र में विद्युत सप्लाई बंद रहेगी।
17 सितंबर को यहां Betul Power Cut Schedule
इसी प्रकार 18 सितंबर को 11 केव्ही रामनगर फीडर के मेंटेनेंस के चलते प्रात: 9 से दोपहर 2 बजे तक रामनगर, गर्ग कॉलोनी, अचलपुर नाका, पटवारी कॉलोनी, जयप्रकाश वार्ड, खाखरा जामठी क्षेत्र में विद्युत सप्लाई बंद रहेगी।
19 सितंबर को यहां Betul Power Cut Schedule
19 सितंबर को 11 केव्ही सोनाघाटी फीडर के मेंटेनेंस के चलते प्रात: 9 से दोपहर 2 बजे तक सोनाघाटी, कोसमी फाटक, पॉलिटेक्निक कॉलेज आदि क्षेत्र में विद्युत सप्लाई बंद रहेगी। मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड बैतूल शहर जोन- 1 के प्रबंधक ने बताया कि किन्ही अपरिहार्य कारणों से समय में परिवर्तन किया जा सकता है।
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
