Betul News Today: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी का ताबड़तोड़ एक्शन जारी है। बुधवार को उन्होंने जीएसटी ऑफिसर को निलंबित करने और लेबर इंस्पेक्टर का वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं। लापरवाह अधिकारियों पर लगातार हो रही कार्रवाई से प्रशासनिक अमले में हड़कंप है।
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में पशुपालन, श्रम, जीएसटी इत्यादि विभागों की समीक्षा की। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अक्षत जैन सहित संबंधित विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहें।
इन योजनाओं की ली जानकारी
उन्होंने पशुपालन विभाग अंतर्गत संचालित चलित पशु चिकित्सा इकाई, राष्ट्रीय पशुधन मिशन, डॉ भीमराव अंबेडकर कामधेनु योजना और मुख्यमंत्री डेयरी प्लान योजना के क्रियान्वयन की जानकारी ली।

हेल्पलाइन नंबर का करें प्रचार
उन्होंने उप संचालक पशुपालन को निर्देशित किया कि पशु चिकित्सा इकाई के हेल्पलाइन नंबर 1962 का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाएं। इस प्रकार डॉ भीमराव अंबेडकर कामधेनु योजना का भी प्रचार प्रसार कर ज्यादा से ज्यादा हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाए।
केसीसी प्रकरण का लक्ष्य करें पूरा
उन्होंने निर्देश दिए कि जिले में संचालित समस्त शासकीय गौशालाओं का सुव्यवस्थित ढंग से संचालन हो। इसी प्रकार निजी गौशालाओं का भी सतत निरीक्षण किया जाएं। उन्होंने पशुपालकों के केसीसी के प्रकरणों के शेष लक्ष्य को भी शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।

दुग्ध समृद्धि अभियान की समीक्षा
उन्होंने 2 अक्टूबर से प्रारंभ होने वाले दुग्ध समृद्धि संपर्क अभियान की तैयारियों की समीक्षा कर निर्देश दिए कि अभियान के तहत व्यक्तिगत भेंट के लिए अधिकारियों और पशु चिकित्सकों की ड्यूटी लगाएं।
उन्होंने पशुपालकों को पशुपोषण, स्वास्थ्य एवं नस्ल सुधार के लिए मार्गदर्शन के साथ उन्हें इस संबंध अपनाए जाने वाली प्रक्रिया की जानकारी का फोल्डर भी दिए जाएं।
बैठक से गैरहाजिर थे जीएसटी अफसर
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने बैठक में सीएम हेल्पलाइन में शिकायतों के निराकरण में लगातार खराब परफॉर्मेंस और बैठक में अनुपस्थित रहने पर जीएसटी ऑफिसर के विरुद्ध निलंबन की कार्यवाही प्रस्तावित करने के निर्देश दिए।
ई-केवाईसी का लक्ष्य करें पूरा
श्रम विभाग की समीक्षा कर कलेक्टर ने ई केवाईसी के शेष लक्ष्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने शाहपुर और मुलताई के लेबर इंस्पेक्टर सख्त निर्देशित किया कि ई केवाईसी के शेष लक्ष्य को जल्द से जल्द पूर्ण कराएं।
निराकरण में न बरतें लापरवाही
उन्होंने संबल योजना के लंबित आवेदन तथा योजना में एसडीएम स्तर पर अनुग्रह सहायता और पंजीयन के लंबित आवेदनों की भी समीक्षा की। उन्होंने निर्देशित किया कि लंबित प्रकरणों के निराकरण में कोताही न बरते।
वेतन आहरण पर लगाई रोक
उन्होंने शाहपुर और मुलताई में संबल योजना के आवेदनों के निराकरण में संतोषजनक प्रगति नहीं होने पर लेबर इंस्पेक्टर के वेतन आहरण पर रोक लगाने के निर्देश दिए।
✅ Discover-Friendly FAQs (Betul Collector Action News)
Q1. बैतूल कलेक्टर ने किस पर ताबड़तोड़ एक्शन लिया है?
👉 बैतूल कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने जीएसटी ऑफिसर को निलंबित करने और लेबर इंस्पेक्टर का वेतन रोकने का आदेश दिया है।
Q2. जीएसटी ऑफिसर को निलंबित क्यों किया गया?
👉 बैठक में लगातार गैरहाजिर रहने और सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के निराकरण में खराब प्रदर्शन की वजह से जीएसटी ऑफिसर को निलंबित किया गया।
Q3. लेबर इंस्पेक्टर का वेतन क्यों रोका गया?
👉 शाहपुर और मुलताई के लेबर इंस्पेक्टर को ई-केवाईसी और संबल योजना के लंबित प्रकरण समय पर निपटाने में लापरवाही पर वेतन आहरण रोकने के निर्देश दिए गए।
Q4. कलेक्टर ने और किन मुद्दों की समीक्षा की?
👉 कलेक्टर ने पशुपालन विभाग, मुख्यमंत्री डेयरी प्लान, डॉ. भीमराव अंबेडकर कामधेनु योजना और दुग्ध समृद्धि अभियान की तैयारियों की समीक्षा की।
Q5. बैतूल कलेक्टर के एक्शन से प्रशासनिक अमले में क्या असर पड़ा?
👉 लगातार हो रही कड़ी कार्रवाई से प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया है और अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
