अंकित सूर्यवंशी, आमला (Betul News Today)। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान 2 लोग डूब गए। यह हादसे जिले के आमला और मुलताई थाना क्षेत्र में हुए। इन घटनाओं से क्षेत्र में शोक का माहौल है।
आमला थाना क्षेत्र के ग्राम सलाईढाना में शुक्रवार शाम को गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान यह हादसा हुआ। यहां ग्राम सलाईढाना के गुलाब पिता मुन्ना उईके (35 वर्ष) विसर्जन के बाद नदी में नहाने उतरे। जहां तेज बहाव में बह जाने से उनकी मौत हो गई।
24 घंटे बाद बरामद हुआ शव
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, राजस्व अमला, एसडीआरएफ टीम और गोताखोर मौके पर पहुंचे। देर रात से ही तलाश शुरू कर दी गई। लगातार प्रयासों के बाद युवक का शव करीब 24 घंटे बाद बरामद हो सका।
यह अधिकारी रहे मौके पर मौजूद
इस दौरान एसडीओ राजस्व शैलेन्द्र बड़ोनिया, नायब तहसीलदार श्याम बिहारी समेले, पुलिस व राजस्व विभाग का पूरा अमला मौके पर मौजूद रहा। ग्रामीणों की भीड़ बड़ी संख्या में नदी किनारे जुटी रही।
- यह भी पढ़ें : MP Ring Road Projects: एमपी में अब छोटे शहरों में भी बनेंगे रिंग रोड, सीधे हाईवे से जुड़ेंगी गांवों की सड़कें
घटना से गांव में शोक का माहौल
अधिकारियों ने बताया कि एसडीआरएफ और गोताखोर लगातार नदी में खोजबीन कर रहे थे। अंतत: करीब एक दिन बाद युवक का शव बरामद कर लिया गया। घटना से गांव में शोक का माहौल है।
मुलताई में तालाब में डूबा ग्रामीण
मुलताई थाना क्षेत्र में भी गणेश विसर्जन के दौरान एक युवक तालाब में डूब गया। मुलताई थाना क्षेत्र के ग्राम जरूढ में शनिवार शाम करीब 6 बजे यह घटना हुई है। गणेश प्रतिमा की विसर्जन के दौरान ग्रामीणों के साथ पानी में डूबे युवक ने फोटो भी ली थी।
- यह भी पढ़ें : Chandra Grahan 2025: चंद्र ग्रहण का कब लगेगा सूतक, यह सावधानियां जरुरी, बिलकुल ना करें यह काम
लोगों ने किया बचाने का प्रयास
जरूढ निवासी 45 वर्षीय लक्ष्मण सरिया गणेश प्रतिमा विसर्जन के लिए तालाब गए थे। विसर्जन के दौरान वह गहरे पानी में चले गए। आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें बचाने का प्रयास किया। लेकिन वह लगातार गहरे पानी में चले जाने के कारण डूब गए।
तत्काल तलाश में जुटे ग्रामीण
घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने तालाब में उतरकर तलाश शुरू की। काफी प्रयास के बाद जब सफलता नहीं मिली, तो प्रशासन को सूचित किया गया। प्रशासन ने तुरंत एसडीआरएफ की टीम को मौके पर भेजा।
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
