
▪️राकेश अग्रवाल, मुलताई
Betul News: मुलताई से सटे ग्राम खरसाली में आज एक हिरण का बच्चा घायल अवस्था में किसानों को मिला। जिसे कुछ किसानों ने पहले लगभग 2 किलोमीटर पैदल चल गांव तक लाया। इसके बाद डायल हंड्रेड को सूचना देकर उसे वन विभाग लाकर उपचार करवाया है।
बताया जा रहा है कि घायल हिरण के पीछे कुत्ते भी पड़े थे। यदि किसान उसे नहीं बचाते तो कुत्ते नोंच खाते। वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि उपचार करवा कर हिरण को वापस जंगल में छोड़ दिया जाएगा। फिलहाल हिरण घायल है। ऐसे में उसका उपचार किया जा रहा है।
ग्राम खरसाली के किसान जितेंद्र पिता गुलाब पवार (28 साल) अपने जानवर चराने जंगल में गए थे। वहां पर पहाड़ी के नीचे हिरण का बच्चा घायल अवस्था में मिला। आस-पास कुत्ते भी थे। जितेन्द्र ने हिरण के बच्चे को 2 किलोमीटर पैदल चलकर गांव लाया और डायल हंड्रेड में सूचना दी। वन विभाग को भी सूचना दी गई। (Betul News)
मौके पर डायल हंड्रेड से आरक्षक विवेक चोरे, वाहन चालक राजू पवार, वन विभाग के नाकेदार राजू पवार मौके पर गए। हिरन के बच्चे को जितेंद्र पवार के साथ वन विभाग मुलताई के ऑफिस में लाकर इलाज कराया जा रहा है। उपचार करने के बाद हिरण को जंगल में छोड़ दिया जाएगा।
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇