Cobra Video: भीतर सो रहा था परिवार और खिड़की से घुस रहा था 5 फीट का खतरनाक कोबरा

Cobra Video: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में कोबरा सहित अन्य बेहद जहरीले सांपों का मिलना कोई अचरज की बात नहीं है। भोजन-पानी की तलाश में कई बार में रिहायशी इलाकों में भी चले आते हैं। इनकी बड़ी तादाद होने से आए दिन लोगों से इनका आमना-सामना भी हो जाता है। कई बार अनजाने में वे अगल-बगल से निकल जाते हैं तो कई बार नजर भी आ जाते हैं।

घर या बस्ती में कहीं इनके दिखने पर लोग सर्प मित्र को बुलाकर इनका रेस्क्यू करा देते हैं। हालांकि वे केवल खुद को सुरक्षित रखने के इरादे से ही कहीं भी पनाह लेते हैं। लेकिन, कई बार इनके कारण परिस्थितियां ऐसी निर्मित हो जाती है कि पूरे परिवार को ही खतरा उत्पन्न हो जाता है।

सोमवारी गांव में निकला कोबरा

ऐसी ही कुछ परिस्थितियां बीती रात जिला मुख्यालय के समीप स्थित ग्राम सोमवारी में निर्मित होने वाली थी। यहां के निवासी राम देशमुख के घर में आधी रात को एक 5 फीट लंबा कोबरा घुसने की कोशिश कर रहा था। खैरियत यह रही कि उस पर समय रहते नजर पड़ गई और फिर सर्प मित्र को बुलवाकर उसका रेस्क्यू करवा दिया गया।

Cobra Video: भीतर सो रहा था परिवार और खिड़की से घुस रहा था 5 फीट का खतरनाक कोबरा

वेंटिलेशन से घुसने का प्रयास

सर्प मित्र विशाल विश्वकर्मा ने बताया कि कमरे में वेंटिलेशन के ठीक नीचे राम देशमुख सोए हुए थे। उसी बीच पेड़ और दीवार के सहारे वेंटिलेशन तक आने के बाद खतरनाक कोबरा बारिश से बचने घर के भीतर आने का प्रयास कर रहा था। वह आधा भीतर आ भी आ गया था।

नींद खुलते ही पड़ी नजर

इस बीच अचानक उनकी नींद खुली तो उनकी नजर फन फैलाए कोबरा पर पड़ी। यदि कोबरा पूरा अंदर घुस कर उनके पलंग तक आने में कामयाब हो जाता तो उनकी जान आफत में आ जाती। ऐसे में उस पर नजर पड़ते ही श्री देशमुख ने सर्प मित्र को सूचना दी।

सर्प मित्र ने किया रेस्क्यू

सूचना मिलते ही सर्प मित्र विशाल विश्वकर्मा रात की परवाह न करते हुए तत्काल मौके पर पहुंचे। उन्होंने बरसते पानी में ही रात 12 बजे के लगभग कोबरा का रेस्क्यू किया। रेस्क्यू के दौरान और बाद में भी कोबरा सांप अपने खूंखार तेवर दिखाते रहा। जिससे परिवार के लोग दहशत में आ गए।

यहां देखें कोबरा के रेस्क्यू का वीडियो…

कितना जहरीला होता है कोबरा

सर्प मित्र विशाल विश्वकर्मा ने बताया कि कोबरा भारत के सबसे जहरीले सांपों में से एक माना जाता है। इसके दांतों में मौजूद न्यूरोटॉक्सिन नामक जहर नसों और मांसपेशियों को तेजी से प्रभावित करता है। कोबरा के डंसने पर व्यक्ति को चक्कर आना, सांस लेने में कठिनाई, धुंधला दिखाई देना और शरीर में लकवे जैसे लक्षण दिखाई देने लगते हैं। समय रहते इलाज न मिलने पर यह जहर जानलेवा साबित हो सकता है। हालांकि सभी कोबरा के काटने से मौत नहीं होती, लेकिन यह हमेशा मेडिकल इमरजेंसी होती है। इसलिए कोबरा सांप के डंसने पर तुरंत सरकारी अस्पताल पहुंचना बेहद जरूरी है।

Cobra Video: भीतर सो रहा था परिवार और खिड़की से घुस रहा था 5 फीट का खतरनाक कोबरा

घर में सांप घुस आए तो क्या करें

सर्प मित्र के अनुसार अगर घर में सांप घुस आए तो सबसे पहले शांत रहें और घबराएं नहीं। कोशिश करें कि सांप को दूर से ही देखें और उसके पास जाने या उसे छेड़ने की गलती न करें। बच्चों और बुजुर्गों को उस कमरे से तुरंत बाहर निकालें। दरवाजे-खिड़कियां बंद कर दें ताकि सांप बाहर न निकल पाए। अगर संभव हो तो सांप को सुरक्षित बाहर निकलने का रास्ता दें। तुरंत नजदीकी वन विभाग, सांप पकड़ने वाले प्रशिक्षित व्यक्ति या हेल्पलाइन को सूचना दें। खुद से मारने या पकड़ने का प्रयास खतरनाक हो सकता है, इसलिए विशेषज्ञ की मदद ही सबसे सुरक्षित उपाय है।

सांप डंस लें तो सबसे पहले यह करें

अगर किसी को सांप ने काट लिया है तो घबराएं नहीं और पीड़ित को सुरक्षित स्थान पर ले जाएं। सबसे पहले काटे गए स्थान को हिलने-डुलने न दें, ताकि जहर शरीर में तेजी से न फैले। टाइट पट्टी या कपड़े से काटे हुए हिस्से के ऊपर हल्का दबाव डालें, लेकिन खून का संचार पूरी तरह बंद न करें। तुरंत नजदीकी अस्पताल या स्वास्थ्य केंद्र में ले जाएं और एंटी-वेनम इंजेक्शन दिलवाएं। घरेलू नुस्खों जैसे जड़ी-बूटी या चूसने की कोशिश बिल्कुल न करें। सही समय पर चिकित्सा मिलने से जान बचाई जा सकती है।

देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

Leave a Comment