Betul News: बदहाल पड़ा है प्राथमिक स्कूल, बाहर ही नहीं अंदर भी भरा है पानी, कैसे पढ़ेंगे नौनिहाल

Betul News: बदहाल पड़ा है प्राथमिक स्कूल, बाहर ही नहीं अंदर भी भरा है पानी, कैसे पढ़ेंगे नौनिहाल▪️ मनोहर अग्रवाल, खेड़ी सांवलीगढ़

Betul News: शिक्षा सत्र जुलाई से आरम्भ हो जाएगा, लेकिन उसके पहले शाला भवनों की दुर्दशा की ओर शासन-प्रशासन का ध्यान बिलकुल नहीं है। यही कारण है कि कई शाला भवन इस कदर बदहाल अवस्था में पड़े हैं कि उनमें पढ़ाई-लिखाई हो पाना बिलकुल संभव नहीं है। इसी के चलते पालक यह सोचकर परेशान हैं कि उनके बच्चे ऐसे शाला भवनों में कैसे पढ़ सकेंगे और कैसे सुरक्षित रह पाएंगे।

जिला मुख्यालय के समीप भडूस संकुल के ग्राम खेड़ी सांवलीगढ़ के स्कूल भी दुर्दशा के शिकार हैं। खेड़ी सांवलीगढ़ की शासकीय प्राथमिक शाला की स्थिति तो बद से बदतर हो गई है। यहां शाला परिसर में तो पानी भरा ही है, शाला भवन का भीतरी हिस्सा भी जलमग्न है। ऐसे में बच्चों के बैठने तक की भी जगह नहीं है। इस अव्यवस्था को लेकर विगत शुक्रवार को बैतूल कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस के खेड़ी के दौरे के उपरांत ग्रामीणों और स्कूल की प्रधान पाठिका ने स्वयं उन्हें इस समस्या से अवगत कराया था।

जिला प्रशासन ही नहीं बल्कि स्थानीय ग्राम पंचायत को भी इस समस्या से अवगत कराया जा चुका है। इन सबके बावजूद स्कूल भवन की इस समस्या की ओर किसी ने भी ध्यान नहीं दिया। आज स्थिति यह है कि स्कूल में बाहर और अंदर बारिश का पानी भरा हुआ है। यहां बच्चे टाटपट्टी या चटाई पर बैठाए जाते हैं। ऐसे में इन हालातों में बच्चों की पढ़ाई ही नहीं हो सकेगी। यही कारण है कि पालकों ने शाला भवन की ओर ध्यान देकर इसे दुरुस्त कर बच्चों के लिए सुरक्षित वातावरण बनाए जाने की मांग की है।