▪️ राकेश अग्रवाल, मुलताई
Betul News: एक्सीडेंट के एक मामले में मौत होने के बाद परिजन आज मृतक का शव लेकर पुलिस थाने पहुंच गए। उन्होंने पुलिस से इस मामले में दोषियों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज करने की मांग की है। हालांकि पुलिस की समझाईश के बाद परिजन शव को अंतिम संस्कार के लिए शमशान ले गए हैं। लेकिन, परिजनों का कहना है कि इस मामले में विधिवत कार्रवाई जल्द से जल्द होनी चाहिए और आरोपियों की गिरफ्तारी भी होनी चाहिए।
एसडीओपी सुरेश पाल सिंह ने बताया कि लगभग 1 महीने पहले हुई दुर्घटना और मारपीट के बाद घायल हुए एक व्यक्ति की इलाज के दौरान कल मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है। एसडीओपी श्री सिंह ने बताया कि मुलताई के अंबेडकर वार्ड निवासी श्यामकिशोर भावसार (76 साल) को 1 सितंबर 2023 को रात 8:30 बजे भगतसिंह वार्ड निवासी सतीश सूर्यवंशी ने गाड़ी चलाते समय स्कूटी से टक्कर मार दी थी।
टक्कर मारने के बाद मृतक से सतीश का विवाद हो गया। जिसके बाद सतीश और उनकी पत्नी अर्चना सूर्यवंशी ने श्याम किशोर के साथ मारपीट की थी। जिसके बाद पुलिस द्वारा इस मामले में धारा 279, 337, 294, 323, 34 आईपीसी के तहत प्रकरण दर्ज किया था। आज मृतक के परिजन उनका शव लेकर थाने पहुंचे और पुलिस से मांग की कि इस मामले में आरोपियों पर हत्या का प्रकरण दर्ज किया जाएं।
एसडीओपी सुरेश पाल सिंह और टीआई प्रज्ञा शर्मा की समझाइश के बाद परिजन शव को अंतिम संस्कार के लिए गए हैं। लगभग 1 घंटे तक शव को थाने में रखकर परिजनों ने पुलिस से चर्चा की और कार्रवाई की मांग की।
परिजनों ने शांतिपूर्वक रखी अपनी बात
शव लेकर थाना पहुंचे मृतक के परिजनों ने अपनी बात शांतिपूर्वक रखी। इस दौरान ना तो कोई हंगामा हुआ और ना ही नारेबाजी की गई। परिजनों का कहना था कि वह अपनी बात रखने के लिए थाने आए हैं, उन्हें कोई हंगामा नहीं करना है।