Betul News: लोगों के लाखों रुपए लेकर फरार पानी बांटने वाली कंपनी, हजारों का बिजली बिल भी बाकी

By
On:

Betul News: लोगों के लाखों रुपए लेकर फरार पानी बांटने वाली कंपनी, हजारों का बिजली बिल भी बाकी▪️ राकेश अग्रवाल, मुलताई

Betul News: मुलताई में ठंडा और आरओ का पानी बांटने वाली नगर पालिका की ओर से अधिकृत कंपनी मुलताई में लोगों के लाखों रुपये लेकर भाग गई है। वहीं हजारों का बिजली बिल भी कम्पनी पर बाकी है। इधर सीएमओ का कहना है कि यदि लोग शिकायत करेंगे तो कम्पनी के खिलाफ थाने में शिकायत करेंगे। वहीं नगर पालिका ने कम्पनी को ठेका देने के लिए किसी भी तरह की अमानत राशि तक जमा नही करवाई है। पिछले 15 दिनों से नगर में कम्पनी ने पानी का वितरण नहीं किया है।

नगरवासी अजय शिवहरे ने बताया कि मुलताई के सेकड़ो लोगो के लाखों रुपये रिचार्ज के नाम पर कम्पनी ने वसूली किये और फरार हो गई है। सीएमओ आरके इवनाती ने बताया कि प्रथमेश इंटरप्राइजेस नासिक महाराष्ट्र के अश्विन शर्मा निवासी इंदौर ठेकेदार से मई 2021 में बिना अनुबंध राशि लिए तत्कालीन अधिकारियों ने ठेका दिया था। नगर पालिका ने ठेकेदार को दो बार नोटिस जारी किए हैं। जल्दी ही ठेकेदार का ठेका निरस्त किया जाएगा। वहीं लोग यदि शिकायत करेंगे तो मामले की शिकायत पुलिस थाने में की जाएगी और एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी।

कीमती जमीन पर लाखों का शेड फ्री में नपा ने बनाकर दिया था

नगर पालिका का ठेकेदार के प्रति कितना गहरा प्रेम था कि नगरपालिका ने ठेकेदार को नगर की बीच कीमती भूमि पर लाखों के शेड फ्री में बनवा कर दिए थे। बताया जा रहा है कि शेडों में लगी हुई पानी की मशीन और अपनी गाड़ियां निकालकर मुलताई से भाग चुका है और लोग अब उसका इंतजार कर रहे हैं।

For Feedback - feedback@example.com

Related News