
▪️ मनोहर अग्रवाल, खेडीसावलीगढ़
Betul News: निर्माणाधीन बैतूल-इंदौर फोरलेन मार्ग निर्माण करने वाली बंसल कंपनी, उसके सर्वेयर और इंजीनियरों की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है। जिसमें ग्राम डहरगांव की सीमा पर सड़क निर्माण कर रही बंसल के कंसल्टेंट इंजीनियरों ने सड़क निर्माण के पूर्व जो सर्वे किया, उसमे भडूस, महदगांव के बाद डहरगांव को वह भूल गए। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है।
ग्रामीणों अनिल पवार, शिवाजी पवार, कमल किशोर मालवी ने बताया कि बंसल कंपनी ने ग्राम डहरगांव की सीमा पर महदगांव का बोर्ड लगा दिया है। जिससे किसानों के खेतों में जाने का रास्ता ही बंद हो गया। फोरलेन ने अपने मार्ग से एक गांव को ही गायब कर दिया है। क्या आपने कभी सुना है कि सड़क निर्माण के बाद गांव ही गायब हो जाएं। लेकिन बैतूल-इंदौर फोरलेन निर्माण कर रही कंपनी ने डहरगांव को ही गायब कर दिया, जो कोतुहल बना हुआ है।
- Also Read: Betul Crime: क्षेत्र में जमकर फल फूल रहे जुआ घर, ग्रामीण क्षेत्र में लाखों के लग रहे दांव
- Also Read: Betul Crime : अवैध रूप से सागौन पलंग ले जाते हुए पकड़ाए आरोपी को छह माह का कारावास और जुर्माना
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇