Betul News: गणेश जी का घट विसर्जित करने गया युवक ताप्ती नदी में डूबा, एसडीआरएफ टीम कर रही तलाश

Betul News: गणेश जी का घट विसर्जित करने गया युवक ताप्ती नदी में डूबा, एसडीआरएफ टीम कर रही तलाश▪️ मनोहर अग्रवाल, खेड़ी सांवलीगढ़

Betul News: बैतूल जिले के बारालिंग में स्थित प्रसिद्ध शिवधाम में गणेश जी का घट विसर्जित करने गया एक युवक ताप्ती नदी में डूब गया। घटना शुक्रवार दोपहर की है। सूचना पर झल्लार पुलिस मौके पर पहुंची और एसडीआरएफ को सूचित किया। एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंचकर युवक की तलाश में जुट गई है।

इस संबंध में झल्लार थाना प्रभारी मनोज उइके ने बताया कि बोथी गांव निवासी हेमन्त पिता शिवलाल बारस्कर अपने दोस्तों आनंद बारस्कर, गोविन्द बारस्कर, ज्ञानू बारस्कर, रिंकू कासदे, अर्विन मोसिकर, गणेश बारस्कर, नीलेश बारस्कर के साथ गणेश जी का घट विसर्जित करने दोपहर 12 बजे आया था।

हेमन्त के दोस्तों के अनुसार हेमन्त आते ही ताप्ती नदी के गहरे पानी में चला गया और जब डूबने लगा तो बचाओ बचाओ चिल्लाने लगा। हम में से किसी को भी तैरना नही आता था। इस वजह से कोई भी नदी में जाने की हिम्मत नहीं कर पाया और हेमन्त डूब गया।

मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल ही पुलिस को सूचना दी। इस पर थाना प्रभारी मनोज उइके के नेतृत्व में झल्लार थाने से पुलिस दल घटनास्थल पर पहुंचा। थाना प्रभारी श्री उइके ने घटना की सूचना एसडीआरएफ को दी। सूचना पर एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची है। टीम द्वारा नदी में युवक की तलाश की जा रही है।