Betul Murder News: महज 350 रुपये के लिए कर दी नृशंस हत्या, आरोपी गिरफ्तार

Betul Murder News: संवेदनहीनता अब इस स्तर पर जा चुकी है कि लोग दो-चार सौ रुपये के लिए भी किसी का मर्डर करने से नहीं हिचकते। ऐसे ही एक मामले में मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में एक किसान की नृशंस हत्या कर दी गई। जांच के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस विभाग बैतूल के जनसंपर्क अधिकारी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जिले के थाना बैतूल बाजार क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सूरगांव में खेत पर घास काटने गए व्यक्ति की हत्या का मामला सामने आया था। इस मामले में हत्या कर फरार हुए आरोपी को थाना बैतूल बाजार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

यह था पूरा घटनाक्रम

17 सितंबर 2025 को फरियादी हेमराज आलोने निवासी सूरगांव ने थाना बैतूल बाजार में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके पिता देवराव आलोने सुबह करीब 6.30 बजे खेत में घास काटने गए थे। उसी दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने धारदार हथियार से प्राणघातक हमला कर उनकी हत्या कर दी।

Betul Murder News: महज 350 रुपये के लिए कर दी नृशंस हत्या, आरोपी गिरफ्तार

सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस

सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक अंजना धुर्वे मय पुलिस स्टाफ के घटनास्थल पर पहुंचीं। मृतक के शरीर पर गंभीर चोटें मिलने से प्रथम दृष्टया हत्या का मामला प्रतीत होने पर घटनास्थल को सुरक्षित कर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया गया।

एसपी जैन भी पहुंचे मौके पर

प्रकरण की गंभीरता को देखते पुलिस अधीक्षक बैतूल वीरेंद्र जैन द्वारा स्वयं घटनास्थल पहुंचकर घटना के संबंध में परिजनों से पूछताछ की गई। साथ ही आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी बैतूल बाजार को निर्देशित किया गया।

Betul Murder News: महज 350 रुपये के लिए कर दी नृशंस हत्या, आरोपी गिरफ्तार

मौके से जुटाए गए साक्ष्य

पुलिस अधीक्षक बैतूल वीरेंद्र जैन के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी, एसडीओपी बैतूल सुनील लाटा एवं प्रभारी सीन ऑफ क्राइम निरीक्षक आबिद अंसारी, थाना प्रभारी बैतूल बाजार निरीक्षक अंजना धुर्वे के साथ डॉग स्क्वाड द्वारा घटनास्थल का सूक्ष्म निरीक्षण कर साक्ष्य संकलित किए गए।

संदेही से की सख्ती से पूछताछ

पुलिस द्वारा इस मामले में संदेही कचरू उर्फ कचरया पिता मधु बेनाइत निवासी सूरगांव से सख्ती से पूछताछ की गई। पुलिस द्वारा की गई सख्त पूछताछ में आरोपी ने हत्या करना स्वीकार किया।

यह बताया हत्या करने की वजह

आरोपी ने बताया कि मृतक देवराव को उसने 350 रुपए उधार दिए थे। रुपये मांगने पर मृतक द्वारा इंकार किया गया व गाली-गलौज की गई। इससे दोनों में विवाद हो गया।

हसिए से किया सिर पर वार

झूमाझटकी के दौरान आरोपी ने मौके पर रखे हसिए से मृतक के सिर पर वार किया। साथ ही पैरों से छाती पर प्रहार किया। जिससे उसकी मृत्यु हो गई। घटना के बाद आरोपी ने प्रयुक्त हथियार हसिया एवं अपने कपड़े नदी किनारे कुएं के पास फेंक दिए थे।

आरोपी की निशानदेही के आधार पर घटना में प्रयुक्त हसिया व कपड़े बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।

Betul Scholarship Scam: 1.44 करोड़ के छात्रवृत्ति घोटाले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, महीनों बाद कामयाबी

पर्दाफाश में इनकी सराहनीय भूमिका

इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में डीएसपी दुर्गेश आर्मो, डीएसपी मयंक तिवारी, डीएसपी शैफा हाशमी, थाना प्रभारी बैतूल बाजार निरीक्षक अंजना धुर्वे, निरीक्षक आबिद अंसारी सीन ऑफ क्राइम एक्सपर्ट, उपनिरीक्षक नरेंद्र ठाकुर, विनोद मालवीय, आम्रपाली डाहट, रवि शाक्य, सहायक उप निरीक्षक अवधेश वर्मा, प्रधान आरक्षक अजय बरबड़े, प्रकाश, सुभाष माकोड़े, प्रहलाद, कमलेश दावंडे, कमल चौरे, मनोज, अरुण, कमलनाथ पवार, मुकेश, लीलाधर, साइबर सेल बलराम, डॉग स्क्वाड विवेक गाडगे, आरक्षक चालक सतीश, महिला आरक्षक स्नेहल परते एवं संजू की सराहनीय भूमिका रही।

देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

Leave a Comment