Betul Murder News: बैतूल में घरेलू विवाद के चलते पति ने की पत्नी की कुल्हाड़ी से हत्या

Betul Murder News: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में घरेलू विवाद के चलते एक पति ने अपनी ही पत्नी की हत्या कर दी। आरोपी ने कुल्हाड़ी से सिर पर वार कर पत्नी को मौत के घाट उतारा। घटना का दर्दनाक पहलू है कि अपनी मासूम बेटी के सामने ही उसने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया।

पुलिस विभाग बैतूल के जनसंपर्क अधिकारी ने इस प्रकरण की जानकारी देते हुए बताया कि 03 अगस्त 2025 को प्रात: चौकी भीमपुर को ग्राम चिखली से टेलीफोन द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम पटवारीढाना निवासी सुम्मीबाई सेलूकर, उम्र 40 वर्ष की हत्या उनके पति द्वारा कर दी गई है।

सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस (Betul Murder News)

सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी उप निरीक्षक दिलीप यादव मय स्टाफ मौके पर पहुंचे। घटनास्थल को सुरक्षित करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया गया।

एफएसएल टीम ने किया निरीक्षण (Betul Murder News)

सीन ऑफ क्राइम मोबाइल यूनिट प्रभारी निरीक्षक आबिद अंसारी द्वारा घटनास्थल का सूक्ष्म निरीक्षण कर आवश्यक साक्ष्य संकलित किए गए। तत्पश्चात शव को पोस्टमार्टम हेतु सीएचसी भीमपुर भेजा गया।

बेटी ने दी पुलिस को यह जानकारी (Betul Murder News)

प्रारंभिक पूछताछ में मृतिका की नाबालिग पुत्री ने बताया कि रात्रि लगभग 02 बजे उसके पिता सुखराम सेलूकर (उम्र 45 वर्ष) ने घरेलू विवाद के दौरान उसकी मां सुम्मीबाई सेलूकर से गाली-गलौज कर मारपीट की। इस बीच कुल्हाड़ी से सिर पर वार किया। जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।

Betul Crime News : बेटे ने की जिद तो बेरहम पिता ने सड़क पर पटका, नतीजा... मौत

खून से लथपथ पड़ी थी मां (Betul Murder News)

सुबह जब पुत्री जागी तो मां को खून से लथपथ मृत अवस्था में पाकर तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। सूचनाकर्ता राहुल पिता स्वर्गीय गोरेलाल सेलूकर उम्र 21 साल निवासी गौलीढाना चिखली चौकी भीमपुर ने इस घटना की रिपोर्ट की।

मौसी के बेटे को दी घटना की सूचना (Betul Murder News)

राहुल के मुताबिक आज सुबह करीब 09 बजे मेरी मौसी की 15 वर्षीय लड़की ने मुझे घर आकर इस बारे में बताया। इस पर मैं और मेरी मां शीला सेलूकर दोनों मौसी सुम्मी सेलूकर के घर आये। मौसी सुम्मी सेलूकर के चेहरे पर चोट के निशान थे और सिर में चोट आकर खून निकला हुआ था। मौसी सुम्मी के साथ मेरे मौसिया सुखराम सेलूकर ने कुल्हाडी से मारपीट कर हत्या की है।

आरोपी घटना के बाद से फरार (Betul Murder News)

वर्तमान में आरोपी घटना के पश्चात से फरार है। जिसकी तलाश हेतु संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु विशेष टीम गठित की गई है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। (Betul Murder News)

देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

Leave a Comment