Betul Murder Case: बैतूल के घोड़ाडोंगरी में युवक की नृशंस हत्या, जंगल में मिला शव

Betul Murder Case: घोड़ाडोंगरी। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में घोड़ाडोंगरी नगर के एक युवक की नृशंस हत्या का मामला सामने आया है। युवक का रक्तरंजित शव जंगल में नदी के किनारे मिला है। सूचना मिलने पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। युवक की हत्या से सनसनी का माहौल है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार घोड़ाडोंगरी नगर के ओझाढाना निवासी अमित उइके पिता दिनेश उइके (वार्ड क्रमांक 13) की अज्ञात आरोपियों ने देर रात हत्या कर दी। युवक का शव देनवा नदी के पास मुंडी के जंगल में मिला है। यह क्षेत्र रानीपुर थाना क्षेत्र में आता है।

Betul Crime News:

पीएम के शव परिजनों को सौंपा (Betul Murder Case)

घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर घोड़ाडोंगरी अस्पताल भेजा गया। वहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

हत्या के कारणों का खुलासा नहीं (Betul Murder Case)

हत्या किन कारणों से की गई, इसका खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। युवक की हत्या की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल (Betul Murder Case)

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं पुलिस ने संदिग्धों से पूछताछ शुरू कर दी है और मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी गई है।

अज्ञात आरोपी पर मामला दर्ज (Betul Murder Case)

रानीपुर थाना प्रभारी अवधेश तिवारी ने बताया कि युवक की हत्या के मामले में अज्ञात आरोपी पर मामला दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। वहीं घोड़ाडोंगरी पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। (Betul Murder Case)

देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

Leave a Comment