Betul Murder Case: मध्यप्रदेश के बैतूल जिला मुख्यालय पर हुए युवक के कत्ल के मामले का बैतूल गंज थाना पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने 2 बाल अपचारी को गिरफ्तार किया है। वहीं एक बाल अपचारी फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
पुलिस विभाग बैतूल के जनसंपर्क अधिकारी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि 19 सितंबर 2025 को फरियादी निर्मला पवार ने थाना गंज में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनका पुत्र दीपक पवार (उम्र 22 वर्ष) 17 सितंबर 2025 से घर नहीं लौटा है। दीपक नगर पालिका बैतूल में कार्यरत था।
पुलिस को मिली शव पड़ा होने की सूचना
उसी दिन थाना गंज पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि हमलापुर से मलकापुर जाने वाले रास्ते पर खेत किनारे एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा है। थाना प्रभारी गंज निरीक्षक नीरज पाल तत्काल स्टाफ सहित घटनास्थल पहुंचे और स्थल को सुरक्षित किया गया।

शव पर थे धारदार हथियार के निशान
शव पर धारदार हथियार से सिर, गर्दन, छाती एवं हाथ पर चोट के निशान पाए गए। जिससे मामला प्रथम दृष्टया हत्या का प्रतीत हुआ। अज्ञात मृतक के फोटोग्राफ फरियादी निर्मला पवार को दिखाए जाने पर उसके द्वारा मृतक की शिनाख्त अपने गुमशुदा बेटे दीपक पवार के रूप में की गई।
एसपी ने किया मौका मुआयना
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक बैतूल वीरेंद्र जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी एवं एसडीओपी बैतूल सुनील लाटा द्वारा घटनास्थल का सूक्ष्म निरीक्षण किया गया। सीन ऑफ क्राइम यूनिट एवं डॉग स्क्वॉड की मदद से वैज्ञानिक साक्ष्य संकलित किए गए।

अज्ञात आरोपियों पर प्रकरण दर्ज
थाना गंज में अपराध क्रमांक 383/25 धारा 103(1) बीएनएस के तहत अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री जैन द्वारा आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए।
- यह भी पढ़ें : Betul Collector Order: नई व्यवस्था… ऑफलाइन पत्र स्वीकार करने पर अफसर पर होगा अर्थदंड, कलेक्टर के निर्देश
पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा
जांच के दौरान 22 सितंबर 2025 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी ग्राम बाजपुर की ओर से बैतूल आ रहे हैं। पुलिस ने बाजपुर रोड पर घेराबंदी कर दो अपचारी बालकों को गिरफ्तार किया।
पूछताछ में यह दी पुलिस को जानकारी
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि 17 सितंबर 2025 को नशे की हालत में मृतक दीपक पवार ने उनकी मां के लिए अनुचित शब्द कहे। जिस पर उन्होंने मिलकर चाकू से उसकी हत्या कर शव खेत के किनारे फेंक दिया। घटना में प्रयुक्त चाकू एवं मृतक की पल्सर मोटर साइकिल जब्त की गई है।
दोनों अपचारी बालकों को किशोर न्यायालय बैतूल में पेश किया गया। प्रकरण का तीसरा अपचारी बालक फरार है, जिसकी शीघ्र गिरफ्तारी हेतु प्रयास जारी है।
- यह भी पढ़ें : Betul murder case: सड़क किनारे मिला युवक का शव, धारदार हथियार के हैं निशान, हत्या का मामला दर्ज
कार्रवाई में इनकी रही विशेष भूमिका
इस कार्यवाही में निरीक्षक नीरज पाल, उपनिरीक्षक इरफान कुरैशी, प्रधान आरक्षक मंतराम, आशीष, नीलेश, हितूलाल, सीताराम, अतुल, आरक्षक नरेन्द्र, सुरजीत, अनिरूद्ध, नवीन, गजानंद, देवेन्द्र, दीपक एवं साइबर सेल के आरक्षक बलराम, दीपेन्द्र, राजेन्द्र धाड़से की विशेष भूमिका रही।
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
