Betul Mother Murder Case: कलयुगी बेटे ने किया मां का मर्डर, सिलबट्टे से कुचल दिया सिर, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Betul Mother Murder Case: बैतूल। जिले के आठनेर थाना क्षेत्र में एक कलयुगी बेटे ने अपनी मां का मर्डर कर डाला। मां ने कुछ पूछताछ की तो वह इतना तैश में आया कि सिलबट्टे से सिर कुचल कर जान ही ले ली। पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस विभाग बैतूल के जनसंपर्क अधिकारी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि 25 नवंबर को ग्राम डूडर निवासी फरियादी युवराज पिता नागोराव उम्र 48 वर्ष द्वारा इस संबंध में थाना आठनेर में सूचना दी गई थी।

सूचनाकर्ता ने पुलिस को बताया कि वह दिन में खेत गया हुआ था। शाम लगभग 6 बजे जब वह घर लौट रहा था, तभी ग्राम कोटवार सुमन बाई ने उसे बताया कि उसके साले दिलीप ने अपनी मां के साथ मारपीट की है। इस पर वह दिलीप के घर पहुंचा।

बेहोशी की हालत में मिली सास

वह जब घर पहुंचा तो देखा कि उसकी सास मंगेबाई घर के पीछे छपरी में बेहोश पड़ी थीं। उनके दाहिने पैर की हड्डी घुटने के ऊपर से टूटी हुई थी। शरीर पर गंभीर चोटों से रक्तस्राव हो रहा था।

पूछताछ करने पर दी यह जानकारी

पूछताछ करने पर दिलीप ने बताया कि मां द्वारा उल्टा-सीधा कहने पर गुस्से में उसने उन्हें धक्का दिया और घर में रखा मिर्ची पीसने का पत्थर (सिलबट्टा) उठाकर उन पर कई बार पटका। जिससे लगी गंभीर चोटों के कारण उनकी मृत्यु हो गई।

प्रकरण दर्ज कर लिया विवेचना में

26 नवंबर को पुलिस को घटनास्थल की जानकारी दिए जाने पर थाना आठनेर में आरोपी दिलीप पिता श्यामजी उइके उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम डूडर के विरुद्ध धारा 103(1) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

एसडीओपी पहुंचे घटनास्थल पर

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी आठनेर निरीक्षक विजय सिंह ठाकुर द्वारा घटनास्थल को सुरक्षित कर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी गई। एसडीओपी भैंसदेही भूपेंद्र सिंह मौर्य एवं जिला सीन ऑफ क्राइम मोबाइल यूनिट प्रभारी निरीक्षक आबिद अंसारी द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर वैज्ञानिक साक्ष्य संकलित किए गए।

कार्रवाई में इस टीम की रही भूमिका

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में विशेष टीम का गठन किया गया। इसमें निरीक्षक विजय सिंह ठाकुर, आबिद अंसारी (सीन ऑफ क्राइम एक्सपर्ट), उप निरीक्षक संदीप परतेती, मांगीलाल ठाकरे, आरक्षक मनीष पटेल और गिर्राज धाकड़ शामिल थे। टीम ने आरोपी की पतारसी कर उसे गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार किया।

सोशल मीडिया पर बैतूल अपडेट की खबरें पाने के लिए फॉलो करें-

Leave a Comment