Betul Mandi Bhav Today: कृषि उपज मंडी बैतूल में मंगलवार के मुकाबले आज बुधवार को आवक में खासा इजाफा हुआ है। कल जहां एक हजार बोरा की आवक भी नहीं हो सकी थी, वहीं आज 2592 बोरे की आवक विभिन्न कृषि उपजों की हुई है। यदि आज सुबह बारिश नहीं होती तो आवक में और भी इजाफा होता।
बैतूल मंडी में आज सबसे ज्यादा आवक गेहूं की हुई है। गेहूं की आवक 1311 बोरे की हुई है। आवक बढ़ने के बावजूद इसके दाम गिरने के बजाय बढ़े हैं। आज गेहूं के उच्चतम भाव 2750 रुपये और प्रचलित भाव 2700 रुपये रहे, जो कि कल के मुकाबले काफी अधिक है।

किस उपज की कितनी आवक (Betul Mandi Bhav Today)
आज बैतूल मंडी में गेहूं के अलावा पीले सोयाबीन की 775 बोरे, चना की 59 बोरे, मक्का की 147 बोरे, सरसो की 48 बोरे, मूंग की 17 बोरे, उड़द की 6 बोरे, तुअर की 1 बोरा और गुल्ली की 228 बोरे की आवक हुई है।
सबसे ज्यादा उच्चत भाव किसके (Betul Mandi Bhav Today)
आज सबसे ज्यादा उच्चतम भाव मूंग के 7501 रुपये रहे। इसके अलावा सोयाबीन के 4601 रुपये, चना के 6070 रुपये, मक्का के 2182 रुपये, सरसो के 6750 रुपये, उड़द के 5501 रुपये, तुअर के 4000 रुपये और गुल्ली के 4846 रुपये रहे।

प्रचलित भाव की यह रही स्थिति (Betul Mandi Bhav Today)
बैतूल मंडी में प्रचलित भावों की स्थिति देखें तो इसमें भी मूंग के भाव सबसे ज्यादा 7200 रुपये मूंग के रहे। सोयाबीन के 4425 रुपये, चना के 5701 रुपये, मक्का के 2131 रुपये, सरसो के 6700 रुपये, उड़द के 5400 रुपये, तुअर के 4000 रुपये और गुल्ली के 4785 रुपये रहे। (Betul Mandi Bhav Today)
- Read Also: Betul Diesel Water Mix: पेट्रोल-डीजल के टैंक में मिला पानी, प्रशासन ने सील किया पेट्रोल पंप
बैतूल मंडी में 30 जुलाई की आवक और भाव (Betul Mandi Bhav Today)

देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com