Betul Mandi Bhav Today: बैतूल मंडी में आवक बढ़ी, गेहूं-चना समेत अन्य फसलों के भाव गिरे

Betul Mandi Bhav Today: कृषि उपज मंडी बैतूल में आज बुधवार को आवक में बढ़ोतरी के साथ ही भावों में गिरावट का माहौल रहा। आज अधिकांश कृषि उपजों के भाव में मंदी का रूख देखी गई। इससे किसानों के चेहरों पर थोड़ी मायूसी नजर आई।

आज बैतूल मंडी में कुल 4674 बोरे आवक हुई। इसके विपरीत कल 3619 बोरे की आवक ही थी। आज गेहूं की सबसे ज्यादा 2662 बोरे आवक रही। इसके अलावा पीले सोयाबीन की 1130, चना की 91, मक्का की 381, सरसो की 64, मूंग की 37, उड़द की 7, तुअर की 12 और गुल्ली की 290 बोरे आवक हुई।

गेहूं-चना की यह रही स्थिति (Betul Mandi Bhav Today)

यदि भावों की स्थिति देखें तो आज बैतूल मंडी में चना के उच्चतम भाव 5900 रुपये रहे। इससे पहले कल मंगलवार को चना के उच्चतम भाव 5901 रुपये थे। वहीं गेहूं के भाव आज 2710 रुपये रहे। इससे पहले कल गेहूं के भाव 2727 रुपये थे।

betul mandi bhav today

सोयाबीन के भाव में इतना इजाफा (Betul Mandi Bhav Today)

सोयाबीन के भाव में जरुर थोड़ा इजाफा हुआ है। कल सोयाबीन के भाव 4900 रुपये थे। वहीं आज सोयाबीन के उच्चतम भाव 5000 रुपये हैं। मक्का के भाव कल 2500 रुपये थे। वहीं आज यह गिरकर 2225 रुपये पर पहुंच गए हैं।

betul mandi bhav

मूंग और सरसो पर भी छाई मंदी (Betul Mandi Bhav Today)

इसी तरह मूंग और सरसो के भाव में भी खासी कमी आई है। मूंग के भाव आज 7651 रुपये रहे। वहीं कल यह 7751 रुपये थे। सरसो के भाव आज 6600 रुपये हैं। कल यह 6700 रुपये थे।

उड़द-तुअर के भाव में भी गिरावट (Betul Mandi Bhav Today)

इसी तरह उड़द और तुअर के भाव भी गिरे हैं। आज उड़द के भाव 5901 रुपये हैं। कल यह 6201 रुपये थे। तुअर आज 5651 रुपये तक ही पहुंची जबकि कल यह 6001 रुपये तक गई थी। गुल्ली आज 4730 रुपये बिकी, जबकि कल इसके उच्चतम भाव 4760 रुपये थे। (Betul Mandi Bhav Today)

बैतूल मंडी में आज 6 अगस्त 2025 की अवाक और भाव की स्थिति (Betul Mandi Bhav Today)

देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

Leave a Comment