Betul Liquor Smuggling: मुलताई। बैतूल जिले की मुलताई थाना पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने मुलताई-छिंदवाड़ा नेशनल हाईवे पर एक कार से 261 लीटर देसी शराब जप्त की है। आरोपी टोल बैरियर को तोड़ कर भागने का प्रयास कर रहा था। इसके प्रयास को पुलिस ने नाकाम कर दिया।
पुलिस ने इस मामले में छिंदवाड़ा निवासी एक युवक को गिरफ्तार किया है, जो शराब को कार में छिपाकर मुलताई ला रहा था। जब्त की गई शराब की कीमत सवा लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है। गौरतलब है कि मुलताई नगर में शराब की बिक्री प्रतिबंधित है। इसके चलते यहां की सभी शराब दुकानें भी बंद की जा चुकी हैं।

पुलिस को मिली थी गुप्त सूचना (Betul Liquor Smuggling)
थाना प्रभारी देवकरण डेहरिया ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि छिंदवाड़ा निवासी विनय वर्मा कार में देसी शराब की पेटियां भरकर मुलताई की ओर आ रहा है। सूचना पर पुलिस ने चिकली में घेराबंदी की, लेकिन आरोपी ने पुलिस को देखकर चिकली टोल नाके का बंपर तोड़ दिया और तेज रफ्तार में वहां से भाग निकला।
- Read Also: Betul police ganja recovery: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मुलताई में युवक से हजारों का गांजा बरामद

पुलिस ने पीछा करके की घेराबंदी (Betul Liquor Smuggling)
पुलिस ने तुरंत पीछा करते हुए आरोपी को दावा गांव के पास पुन: घेराबंदी कर रोक लिया। तलाशी लेने पर कार से 261 लीटर देसी शराब की पेटियां बरामद हुईं। आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर शराब और वाहन जप्त कर लिया गया।
- Read Also: Heavy Rain Alert MP: मध्यप्रदेश में बारिश का बड़ा अलर्ट: 3 जिलों में अति भारी, 23 में भारी वर्षा
कार्रवाई में इनकी रही मुख्य भूमिका (Betul Liquor Smuggling)
इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक छत्रपाल, आरक्षक सेवाराम, संजीत, अरविंद और प्रिंस की अहम भूमिका रही। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। (Betul Liquor Smuggling)
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
