Betul Kidnapping Ransom Case: बैतूल में बड़ी वारदात: युवक का अपहरण कर मांगी फिरौती, रस्सी से बांध कर कार में घुमाते रहे

Betul Kidnapping Ransom Case: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में एक युवक का अपहरण कर फिरौती मांगे जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपी युवक को रस्सी से बांध कर और उसके साथ मारपीट करते हुए कार में घुमाते रहे। सूचना पर पुलिस ने 4 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। उधर जिला मुख्यालय पर एक लिपिक की हत्या के मामले में दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

बैतूल कोतवाली थाना क्षेत्र में सामने आया अपहरण का मामला उस समय गंभीर हो गया, जब पीड़ित के परिजनों को फोन पर मारपीट और गाली-गलौज की आवाजें सुनाई देने लगीं। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना दिया। पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र जैन के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमला जोशी के मार्गदर्शन में इस प्रकरण को सर्वोच्च प्राथमिकता पर लिया गया।

कैसे सामने आई अपहरण की घटना

20 जनवरी 2026 को खेड़ी सांवलीगढ़ निवासी प्रहलाद अमरघड़े ने थाना कोतवाली पहुंचकर सूचना दी कि उनके किरायेदार प्रदीप सिरसाम को कुछ अज्ञात लोग कार में बैठाकर जबरन ले गए हैं। इसके बाद अपहृत युवक के पिता के पास फोन आया, जिसमें 40 हजार रुपये की फिरौती मांगी जा रही थी। कॉल के दौरान युवक के साथ मारपीट किए जाने की आवाजें भी आ रही थीं, जिससे परिजन बुरी तरह घबरा गए।

Betul Kidnapping Ransom Case: बैतूल में बड़ी वारदात: युवक का अपहरण कर मांगी फिरौती, रस्सी से बांध कर कार में घुमाते रहे

मामला दर्ज कर शुरू हुई जांच

सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू की। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए तकनीकी टीम को भी सक्रिय किया गया। अपहृत युवक के मोबाइल की लोकेशन, कॉल डिटेल्स और मुखबिरों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने तेजी से अपनी कार्रवाई आगे बढ़ाई।

संयुक्त पुलिस टीम की त्वरित कार्रवाई

कोतवाली थाना, खेड़ी सांवलीगढ़ पुलिस चौकी और थाना झल्लार की संयुक्त टीम बनाई गई। लगातार मिल रही तकनीकी जानकारियों के आधार पर पुलिस ग्राम ठेमगांव, थाना भैंसदेही तक पहुंची, जहां से अपहृत युवक प्रदीप सिरसाम को सुरक्षित बरामद कर लिया गया। इसी दौरान घटना में शामिल चारों आरोपियों को भी हिरासत में ले लिया गया।

पूछताछ में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने युवक का अपहरण कर उसके पिता से फिरौती मांगी थी। आरोपियों ने यह भी बताया कि फिरौती की रकम का एक हिस्सा पेट्रोल और अन्य खर्चों में उपयोग किया गया, जबकि शेष राशि आपस में बांट ली गई। बाकी रकम वसूलने के इरादे से युवक को रस्सी से बांधकर कार में घुमाया जा रहा था और उसके साथ मारपीट की जा रही थी।

गिरफ्तार किए गए आरोपी और जब्ती

पुलिस ने इस मामले में महदगांव निवासी रितेश सोनारे और राहुल घानेकर, खेड़ी सांवलीगढ़ निवासी जगदीश उर्फ जग्गू गोस्वामी तथा सदर बैतूल निवासी दुर्गेश पाठक को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से नकद राशि, घटना में इस्तेमाल की गई रस्सी और बलेनो कार भी जब्त की गई है।

क्रिकेट विवाद में हत्या का मामला

बैतूल के थाना गंज क्षेत्र में भी गंभीर मामला सामने आया, जहां क्रिकेट खेलने को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया और एक युवक की जान चली गई। यह घटना दिनांक 19 जनवरी 2026 की है, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया।

Betul Kidnapping Ransom Case: बैतूल में बड़ी वारदात: युवक का अपहरण कर मांगी फिरौती, रस्सी से बांध कर कार में घुमाते रहे

बैट से किया था मोहित पर हमला

दुर्गा वार्ड निवासी मोहित गोहे के साथ दो युवकों ने क्रिकेट खेलने की बात पर गाली-गलौज की। विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपियों ने बैट से मोहित पर हमला कर दिया, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। हालत नाजुक होने पर उसे भोपाल रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

हत्या का केस दर्ज, आरोपियों की तलाश

घटना के बाद थाना गंज में हत्या से संबंधित धाराओं में अपराध दर्ज कर जांच शुरू की गई। पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र जैन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और अनुविभागीय अधिकारी पुलिस के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई।

आरोपियों की गिरफ्तारी

मुखबिर सूचना और तकनीकी साधनों की मदद से पुलिस ने कतलढाना निवासी तनिष्क उर्फ पुनित कहार और दुर्गा वार्ड निवासी दीपक धुर्वे को अभिरक्षा में लिया। पूछताछ के दौरान दोनों ने अपराध करना स्वीकार किया। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है।

पुलिस अधीक्षक ने की यह अपील

इन दोनों मामलों के बाद पुलिस अधीक्षक ने आम नागरिकों से अपील की है कि किसी भी तरह की आपराधिक या संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। अपहरण, फिरौती या धमकी जैसी घटनाओं में घबराने के बजाय समय पर सूचना देना बेहद जरूरी है। साथ ही, आपसी विवादों को बातचीत और शांति से सुलझाने की सलाह दी गई है, क्योंकि छोटी सी बात भी गंभीर अपराध में बदल सकती है। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि जनता की सुरक्षा के लिए वह हर समय सतर्क और तैयार है।

सोशल मीडिया पर बैतूल अपडेट की खबरें पाने के लिए फॉलो करें-

देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें| Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से| आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

Leave a Comment