Betul JD inspection: बैतूल। नर्मदापुरम लोक शिक्षण के संयुक्त संचालक (जेडी) मनीष वर्मा ने जिले के प्रभात पट्टन स्थित जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान डाइट, उत्कृष्ट विद्यालय एवं जनपद शिक्षा केंद्र बीआरसी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कई अधिकारी एवं शिक्षक अपने-अपने कार्यस्थल से अनुपस्थित पाए गए। वहीं प्रभारी प्राचार्य के कार्यों में गंभीर लापरवाही सामने आई।
निरीक्षण के दौरान मिली अनियमितताओं पर संयुक्त संचालक वर्मा ने कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि शैक्षणिक संस्थानों में अनुशासन और जवाबदेही सर्वोच्च प्राथमिकता पर रखी जाए। बिना सूचना अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर कार्रवाई करते हुए सभी को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं।
यह कर्मचारी थे कार्यालय से गायब
प्राप्त जानकारी के अनुसार संयुक्त संचालक श्री वर्मा ने डाइट प्रभात पट्टन के निरीक्षण के दौरान 5 उच्च माध्यमिक शिक्षक, 3 सहायक ग्रेड-3 कर्मचारी एवं 5 भृत्य अनुपस्थित मिले। इन सभी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।
जनपद शिक्षा केंद्र में भी वही हाल
जनपद शिक्षा केंद्र के निरीक्षण के दौरान एक उपयंत्री और 2 बीएसी कार्यस्थल से गायब पाए गए। इन पर भी नोटिस की कार्रवाई की गई। उत्कृष्ट विद्यालय के निरीक्षण के दौरान प्रभारी प्राचार्य को कार्यों में लापरवाही बरतने के चलते नोटिस थमाया गया।
नहीं की जाएगी गैर जिम्मेदारी बर्दाश्त
संयुक्त संचालक श्री वर्मा ने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को चेतावनी दी कि शिक्षा व्यवस्था में किसी भी स्तर पर शिथिलता या गैर-जिम्मेदारी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि अधिकारी और कर्मचारी यदि समय पर उपस्थित नहीं होते या अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन नहीं करते हैं तो आगे कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
