Betul Health Department Action: बैतूल में बड़ा एक्शन: स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही पर निलंबन, नोटिस और वेतन कटौती की एक साथ कार्रवाई, मचा हड़कंप

Betul Health Department Action: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में स्वास्थ्य सेवाओं और योजनाओं में बरती जा रही लापरवाही पर कलेक्टर ने एक साथ कई सख्त कदम उठाए। गर्भवती महिलाओं के पंजीयन में पिछड़ने पर निलंबन की कार्रवाई की गई, कमजोर प्रगति वाले अधिकारियों को नोटिस देने के निर्देश हुए और जहां कामकाज संतोषजनक नहीं पाया गया, वहां वेतन कटौती का फैसला लिया गया। इसके साथ ही नवजात शिशु देखभाल, टीकाकरण, टीबी स्क्रीनिंग, दवा उपलब्धता और विशेष बीमारियों के उपचार को लेकर भी स्पष्ट निर्देश जारी किए गए।

योजनाओं की स्थिति की गहन समीक्षा

बैतूल में 22 जनवरी 2026 को जिला पंचायत सभाकक्ष में स्वास्थ्य विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग की संयुक्त समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने की। उन्होंने जिला अस्पताल से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के स्वास्थ्य केंद्रों तक सभी योजनाओं की स्थिति की समीक्षा की और अधिकारियों को स्पष्ट शब्दों में कहा कि स्वास्थ्य से जुड़ी किसी भी योजना में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी बीएमओ, सीडीपीओ और मैदानी अमले को जिम्मेदारी और संवेदनशीलता के साथ काम करने के निर्देश दिए गए।

गर्भवती महिलाओं के पंजीयन पर कार्रवाई

बैठक में गर्भवती महिलाओं के एएनसी पंजीयन की प्रगति पर विशेष ध्यान दिया गया। समीक्षा के दौरान यह सामने आया कि घोड़ाडोंगरी विकासखंड में अन्य विकासखंडों की तुलना में पंजीयन की स्थिति कमजोर है और संबंधित अधिकारी लगातार अनुपस्थित भी रहे। इस पर कलेक्टर ने घोड़ाडोंगरी विकासखंड के बीई को निलंबित (Betul Health Department Action) करने के निर्देश दिए। वहीं चौथी एएनसी जांच में कम प्रगति पाए जाने पर शाहपुर विकासखंड के बीई, बीसीएम और बीपीएम को अवैतनिक करने का नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। आशा, एएनएम और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को भी पंजीयन की नियमित जांच कर समय पर पोर्टल में सही प्रविष्टि करने के निर्देश दिए गए।

Betul Health Department Action: बैतूल में बड़ा एक्शन: स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही पर निलंबन, नोटिस और वेतन कटौती की एक साथ कार्रवाई, मचा हड़कंप

शिशु और बाल मृत्यु रोकथाम पर फोकस

आयरन सुक्रोज, एफसीएम मैनेजमेंट, पीआईएच मैनेजमेंट और होम बेस्ड न्यू बॉर्न केयर की जनपदवार समीक्षा की गई। कलेक्टर ने कहा कि शिशु मृत्यु दर को कम करने के लिए डिस्चार्ज के बाद नवजात शिशुओं की नियमित जांच और परामर्श बेहद जरूरी है। बीएमओ और सीडीपीओ को संयुक्त रूप से घर-घर जाकर निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए। महिला एवं बाल विकास विभाग के सुपरवाइजर और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को भी होम विजिट में सक्रिय भूमिका निभाने को कहा गया। जरूरत पड़ने पर बच्चों को एसएनसीयू में भर्ती कराने के निर्देश भी दिए गए।

सुनिश्चित की जाए यूवीन पोर्टल पर एंट्री

संपूर्ण टीकाकरण कार्यक्रम की समीक्षा में कलेक्टर ने कहा कि जो बच्चे जिले के बाहर जन्मे हैं लेकिन वर्तमान में जिले में रह रहे हैं, उनकी भी यूवीन पोर्टल पर एंट्री सुनिश्चित की जाए। स्वास्थ्य और महिला एवं बाल विकास विभाग के आंकड़ों में किसी तरह का अंतर नहीं होना चाहिए। मातृत्व मृत्यु रिव्यू की समीक्षा के दौरान भीमपुर, भैंसदेही और शाहपुर के बीएमओ द्वारा रिव्यू नहीं किए जाने पर नोटिस (Betul Health Department Action) जारी करने के निर्देश दिए गए। टीबी स्क्रीनिंग के शत-प्रतिशत लक्ष्य को हासिल करने और निक्षय पोषण बास्केट वितरण में सीएसआर और जनसहभागिता बढ़ाने के लिए भी निर्देश दिए गए।

Betul Health Department Action: बैतूल में बड़ा एक्शन: स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही पर निलंबन, नोटिस और वेतन कटौती की एक साथ कार्रवाई, मचा हड़कंप

इनका काटा जायेगा एक दिन का वेतन

कलेक्टर ने सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने और दवाओं की सूची केंद्र के बाहर प्रदर्शित करने को कहा। डिमांड जनरेशन और एक्नॉलेजमेंट में लापरवाही करने वाले कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर्स के खिलाफ कार्रवाई (Betul Health Department Action) के निर्देश दिए गए। सिकल सेल एनीमिया से चिन्हित मरीजों के इलाज के लिए जिला अस्पताल सहित भीमपुर और भैंसदेही जैसे प्रभावित क्षेत्रों में आवश्यक व्यवस्थाएं करने को कहा गया। एनआरसी में बेड ऑक्युपेंसी की समीक्षा के दौरान घोड़ाडोंगरी विकासखंड में कम उपस्थिति पाए जाने पर सीडीपीओ और सभी सुपरवाइजरों का एक दिन का वेतन काटने (Betul Health Department Action) के निर्देश दिए गए।

बैठक में मौजूद रहे यह अधिकारी

समीक्षा बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अक्षत जैन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज हुरमाड़े, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास गौतम अधिकारी सहित सभी विकासखंडों के बीएमओ, सीडीपीओ और दोनों विभागों का अमला मौजूद रहा।

सोशल मीडिया पर बैतूल अपडेट की खबरें पाने के लिए फॉलो करें-

देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें| Trending खबरों के लिए जुड़े रहे  betulupdate.com से| आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

Leave a Comment