Betul Drowning Accident 2025: बैतूल के सोनोली में बड़ा हादसा, तालाब में डूब रही थीं 3 बच्चियां; दो को बचाया, एक लापता

अंकित सूर्यवंशी, आमला (Betul Drowning Accident 2025): मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के मुलताई थाना क्षेत्र में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां विसर्जन कार्यक्रम के दौरान गांव के पास स्थित खदान के तालाब में नहाने गई 3 बालिकाओं में से एक बच्ची डूबकर लापता हो गई। वहीं 2 बच्चियों को ग्रामीणों ने बचा लिया। लापता बालिका की तलाश के लिए एसडीआरएफ टीम को बुलाया गया है।

एक दूसरा हादसा गुरुवार को आमला थाना क्षेत्र के ग्राम नीमझिरी में हुआ। यहां एक महिला और 5 साल के बच्चे की कुएं में डूबने से मौत हो गई।

विसर्जन कार्यक्रम के दौरान हादसा

प्राप्त जानकारी के अनुसार मुलताई के सोनोली गांव में विसर्जन कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान गांव की तीन बच्चियां- लक्ष्मी पिता राजेश कुमार (12), मुस्कान (18) और मोनिका मराठी (11) तालाब में नहाने के लिए उतर गईं। नहाते-नहाते अचानक गहराई में जाने से तीनों बच्चियां डूबने लगीं।

Betul Drowning Accident 2025: बैतूल के सोनोली में बड़ा हादसा, तालाब में डूब रही थीं 3 बच्चियां; दो को बचाया, एक लापता

दो बालिकाओं को निकाल लिया

इस दौरान मौके पर ग्रामीण मौजूद थे। जिन्होंने बच्चियों को डूबते देख तत्काल पानी में छलांग गई और मुस्कान तथा मोनिका को बाहर निकाल लिया। लेकिन लक्ष्मी को बचाने की कोशिश असफल रही और वह तालाब में डूब गई।

पुलिस और प्रशासन मौके पर

घटना की खबर फैलते ही पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे। तहसीलदार संजय बारिया भी घटनास्थल पर पहुंचकर हालात का जायजा ले रहे हैं। प्रशासन ने तुरंत एसडीआरएफ की टीम को बुलाया है, जो बच्ची की तलाश में जुट जाएगी।

नहीं हैं सुरक्षा के कोई इंतजाम

ग्रामीणों का कहना है कि तालाब काफी गहरा है और इसके किनारों पर सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं हैं। विसर्जन कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे, लेकिन हादसा इतनी तेजी से हुआ कि किसी को संभलने का मौका नहीं मिला।

दूसरा हादसा आमला थाना क्षेत्र में

Betul Drowning Accident 2025: बैतूल के सोनोली में बड़ा हादसा, तालाब में डूब रही थीं 3 बच्चियां; दो को बचाया, एक लापता

दूसरा हादसा आमला थाना क्षेत्र के नीमझिरी गांव में गुरुवार शाम को हुआ। यहां एक 45 वर्षीय महिला और 5 साल के मासूम बच्चे की कुएं में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को दोनों शवों का पोस्टमॉर्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया। आज दोनों का अंतिम संस्कार किया गया।

कैसे हुआ यह हादसा

बताया जाता है कि प्रेमवती (45) पति सुखराम की मानसिक स्थिति कुछ ठीक नहीं थी। परिजनों ने बताया कि गुरुवार शाम वह अपने देवर के बेटे हरीश (5) के साथ घर के पीछे बने कुएं की ओर गई थीं। कुछ देर बाद दोनों कुएं में डूब गए।

बच्चे को बचाने महिला कुएं में कूदी

बोड़खी चौकी पुलिस के अनुसार प्राथमिक जांच में यह दुर्घटना प्रतीत होती है। आशंका है कि हरीश खेलते-खेलते कुएं में गिर गया और उसे बचाने के लिए प्रेमवती भी कूद पड़ीं। जिससे दोनों की डूबने से मौत हो गई।

अस्पताल ले जाने पर मृत घोषित

इस घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और दोनों को कुएं से बाहर निकाला। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। प्रेमवती के 17 वर्षीय बेटे की एक साल पहले सड़क हादसे में मौत हो गई थी। तभी से वह मानसिक तनाव में रहती थीं।

आठ बहनों का इकलौता भाई हरीश

दूसरी ओर मासूम हरीश अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। उसकी आठ बहनें हैं। इस हादसे से पूरा परिवार गहरे दुख में डूबा है। पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंपा। इसके बाद गांव में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया।

सोशल मीडिया पर बैतूल अपडेट की खबरें पाने के लिए फॉलो करें-

देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें| Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से| आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

Leave a Comment