Betul Diesel Water Mix: पिछले दिनों मुख्यमंत्री के काफिले के वाहनों में पानी मिला डीजल डाले जाने का मामला सामने आया था। इसके बाद प्रदेश के खाद्य मंत्री ने प्रदेश भर के पेट्रोल पंपों की जांच और कार्रवाई किए जाने के आदेश दिए थे। उसके बाद से ही प्रदेश में पेट्रोल पंपों की जांच-पड़ताल चल रही है।
इसी तारतम्य में बैतूल कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के आदेशानुसार तथा एसडीएम भैंसदेही शैलेंद्र हनोतिया के नेतृत्व में जिले में पेट्रोल पंपों की सतत जांच की जा रही है। इसी क्रम में मंगलवार को तहसील भैंसदेही अंतर्गत ग्राम झल्लार में संचालित रुद्राणी किसान सेवा केंद्र पेट्रोल पंप की जांच की गई।

जांच में टैंकों में मिला पानी (Betul Diesel Water Mix)
जांच टीम में तहसीलदार भगवान दास कुमरे एवं कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी धर्मदास शामिल रहे। जांच के दौरान पंप के भूमिगत पेट्रोल एवं डीजल टैंकों में पानी की मात्रा (वाटर लेवल) पाए जाने की पुष्टि हुई, जो कि ईंधन की गुणवत्ता एवं उपभोक्ताओं के हितों के लिए गंभीर मामला है।

बिक्री पर रोक, पंप किया सील (Betul Diesel Water Mix)
जांच दल ने तत्काल प्रभाव से पंप की बिक्री पर रोक लगाते हुए विधिसम्मत कार्रवाई कर पंप को सील कर दिया है। प्रशासन द्वारा आगे की जांच जारी है और अन्य पंपों की भी क्रमबद्ध जांच की जा रही है। (Betul Diesel Water Mix)
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com