Betul Crime News : बैतूल। राष्ट्रीय हिन्दू सेना ने 63 गौवंश से भरा कंटेनर पकड़ने में सफलता हासिल की है। यह गोवंश डबल पार्टीशन करके कंटेनर में ले जाए जा रहे थे। गोवंश के साथ ही तीन आरोपी भी पकड़ कर पुलिस के हवाले किए गए हैं। इस पूरे मामले में आचार संहिता लगने के बाद भी पुलिस और प्रशासन द्वारा बरती जा रही कथित सक्रियता की पोल भी खुल गई है।
संगठन के ज़िला युवा अध्यक्ष अनुज राठोर ने बताया कि राष्ट्रीय हिन्दू सेना के प्रदेश अध्यक्ष दीपक मालवीय एवं प्रदेश संयोजक पवन मालवीय को हिन्दू संगठन हिन्दू राष्ट्र सेना व्दारा सुबह 9 बजे सूचना प्राप्त हुई कि एक सफ़ेद कलर के कंटेनर में शिवपुरी से गोवंश को भर कर बैतूल होते हुए महाराष्ट्र कत्लखाने ले ज़ाया जा रहा है।
यह सूचना मिलने पर हमने गौवंश से भरी गाड़ी पकड़ने के लिए दो टीम बनाकर पाढर के पास गाड़ी का इंतज़ार किया और गाड़ी को पकड़ने की योजना बनाई। तहसील गौरक्षा प्रमुख आशीष यादव ने बताया कि हमने गौवंश से भरे कंटेनर HR-48/E-2773 को बैतूल आरटीओ आफिस के पास 12 बजे पकड़ा। कंटेनर में क्रूरतापूर्वक 63 नग गौवंश को पटिया से डबल पार्टिशन कर भरा हुआ था।
इनमें से 1 गोवंश मृत पाया गया है। गौवंश एक के ऊपर एक लदे हुए थे। उन्हें रस्सियों से भी बांध कर रखा हुआ था। गौवंश तस्करी करते हुए 3 आरोपियों को भी पकड़ कर पुलिस के हवाले किया गया है।
प्रखंड अध्यक्ष स्वप्निल पवाँर ने बताया कि गोवंश तस्करों से पूछताछ में तस्करों ने बताया कि गौवंश को उन्होंने कंटेनर में शिवपुरी से भरा है जो अमरावती महाराष्ट्र कत्लखाने ले जा रहे हैं। हमारे आगे-आगे एक स्विफ्ट डिज़ायर चलती है जो अभी मिलानपुर टोल पर खड़ी है। वही हमें आगे आने के लिए बताते हैं। स्विफ्ट डिज़ायर में हमारा मालिक है जो यूपी का रहने वाला है।

विभाग अध्यक्ष दीपक कोसे ने कहा कि ड्राइवर को गौवंश की गाड़ी को महाराष्ट्र पहुँचाने के लिए 8000 रुपये एवं अन्य कंडक्टर को 4000 रुपये देने की बात आरोपियों ने कबूल की है।
प्रखंड गौरक्षा प्रमुख बलराम खिडोडे ने कहा कि गाड़ी को पुलिस एवं संगठन के सहयोग से त्रिवेणी गौशाला पहुँचाया गया। बैतूल कोतवाली थाना पुलिस ने गौवंश तस्करों के विरूद्ध एफआइआर दर्ज कर ली है।
इस पूरे मामले में समाजसेवी गोलू उघड़े, युवा विभाग अध्यक्ष मनीष मालवीय, युवा जिला महामंत्री अमित यादव, नगर अध्यक्ष शनि साहू, नगर उपाध्यक्ष प्रवीण साहू, तहसील संयोजक विक्रांत कनाठे, प्रखंड उपाध्यक्ष राधेश्याम यादव, प्रखंड अध्यक्ष संजय यादव की मुख्य भूमिका रही।