Betul Crime : खेत में मिली युवक की जली हुई लाश, क्षेत्र में सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

Betul Crime : खेत में मिली युवक की जली हुई लाश, क्षेत्र में सनसनी, जांच में जुटी पुलिस▪️ अंकित सूर्यवंशी, आमला

Betul Crime : बैतूल जिले के आमला थाना क्षेत्र ग्यारसपुर के पास ग्राम भीलावाड़ी में एक युवक की जली हुई लाश मिली है। इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। युवक की लाश देखते ही पास के खेत मालिक ने डायल 100 पर इसकी सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच मुआयना किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्राथमिक जाँच में युवक की शिनाख्त शशि पिता रघुनाथ खातरकर 27 वर्ष निवासी माचना नगर बैतूल के रूप में हुई है। पुलिस द्वारा परिजनों को इसकी सूचना दी गई, जिसके बाद परिजनों ने भी युवक की शिनाख्त कर ली है। आमला थाना प्रभारी संतोष पंद्रे ने बताया कि सुबह 7 बजे डायल 100 को सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के भीलावाडी में युवक की जली हुई लाश और उसका दोपहिया वाहन पड़ा है। मृतक के पास से आधा जला हुआ आधार कार्ड भी पाया गया है। जिसमें युवक का नाम शशि ही है। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है। युवक का शव को पीएम हेतु सिविल अस्पताल लाया गया है।