Betul Crime: बैतूल। जिले के घोड़ाडोंगरी क्षेत्र के सूखाढाना में स्थित पेट्रोल पंप पर गुरुवार को कुछ आरोपियों ने कर्मचारियों से मारपीट और तोड़फोड़ की थी। इस मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 10 आरोपियों को चिन्हित कर लिया है। इनमें से 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार 13 सितंबर को चंद्राश फ्यूल स्टेशन सुखाढाना मेन रोड घोड़ाडोंगरी पर दोपहर करीब पौने दो बजे पेट्रोल पंप पर मैनेजर कमलेश विश्वकर्मा और उसके साथी रविन्द्र निवारे व सुखनंदन धुर्वे पेट्रोल देने का कार्य कर रहे थे। इसी बीच एक ब्लैक कलर की पल्सर से तीन लड़के पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डलवाने आये।
उन्होंने यहां सौ रूपये का पेट्रोल डलवाया। इस बीच पेट्रोल डालने की बात पर से तीनों लड़कों एवं मैनेजर कमलेश के बीच विवाद कहा सुनी हो गई थी। तब वह लोग वहां से घोड़ाडोंगरी तरफ चले गये। इसके बाद करीबन तीन बजे वह तीनों अपने साथ तीन-चार मोटर सायकल से ग्राम घोड़ाडोंगरी तरफ से डंडा और होस पाईप लेकर पेट्रोल पंप पर आये।
पेट्रोल पंप पर उन सभी आरोपियों ने गंदी गलियां देते हुए डंडा, होस पाईप व हाथ मुक्कों से मैनेजर कमलेश के साथ मारपीट किए और भाग गए। रिपोर्ट पर बलवा एवं अन्य धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।
घटना से तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) रोशन जैन के मार्गदर्शन में सारणी पुलिस द्वारा तत्परता से कार्रवाई करते हुए CCTV फुटेज की सहायता से आरोपियों की पतासाजी की गई।
पुलिस ने 10 आरोपियों को चिन्हित कर लिया है। जिनमें दो आरोपियों रोहित अली पिता जलाल अली उम्र 22 वर्ष निवासी ओझाढाना घोड़ाडोंगरी और बिट्टू उर्फ मेहबूब अली पिता हबीब अली उम्र 20 वर्ष निवासी नागदेव कॉलोनी घोड़ाडोंगरी थाना सारणी को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस द्वारा घटना में प्रयुक्त दो मोटर साइकिल बरामद की गई है। इसके अलावा अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। जिन्हें भी शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा। गौरतलब है कि इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल था।