Betul Crime: क्षेत्र में जमकर फल फूल रहे जुआ घर, ग्रामीण क्षेत्र में लाखों के लग रहे दांव

Betul Crime: Gambling houses are flourishing in the area, bets worth lakhs are being placed in rural areas.

Betul Crime: क्षेत्र में जमकर फल फूल रहे जुआ घर, ग्रामीण क्षेत्र में लाखों के लग रहे दांव
Betul Crime: क्षेत्र में जमकर फल फूल रहे जुआ घर, ग्रामीण क्षेत्र में लाखों के लग रहे दांव

▪️ अंकित सूर्यवंशी, आमला

Betul Crime: अवैध गतिविधियों पर जहां शहर में एक ओर थोड़ा अंकुश लगा हुआ है तो वहीं दूसरी ओर ग्रामीण क्षेत्र में बड़े पैमाने पर जुआ खिलाया जा रहा है। शहर से सटे ग्राम तोरणवाड़ा, लालावाड़ी, कनौजिया, देवगांव सहित कुछ अन्य ग्रामों में जमकर जुआ फड़ बैठाई जा रही है। जहां 52 पत्तों पर लाखों रुपए के दांव लगाए जा रहे हैं।

एक ओर जहा भाजपा और विधायक डॉक्टर योगेश पंडाग्रे अवैध गतिविधियों को रोकने की बात कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर क्षेत्र में अवैध गतिविधियां धड़ल्ले से संचालित की जा रही है। जिसकी जानकारी पुलिस को भी है, लेकिन पुलिस इस मामले कोई कार्यवाही करने से परहेज कर रही है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम तोरणवाड़ा में डी, एस, आर तो लालावाड़ी में के, ढूटमूर में एन और डी, कनौजिया में पी द्वारा जमकर जुआ घर संचालित किया जा रहा है।

बताया जाता है कि विगत दिनों ग्राम देवगांव में पुलिस द्वारा छापामार कार्यवाही भी की गई थी। लेकिन, न ही खिलाड़ी हाथ लगे और न ही जुआ घर संचालित करने वाले व्यक्ति। इस विषय में जब थाना प्रभारी सत्यप्रकाश सक्सेना से चर्चा की तो उन्होंने कहा कि जल्द ही कार्यवाही की जाएगी।

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *