Betul Collector Order: बैतूल। केंद्र और राज्य शासन की समस्त फ्लैगशिप योजनाओं में शत प्रतिशत उपलब्धि हासिल की जाएं। सभी विभाग अपनी योजनाओं में निर्धारित लक्ष्य को समय पर पूर्ण करें।
यह निर्देश सोमवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित समयसीमा की बैठक में कलेक्टर बैतूल नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने अधिकारियों को दिए। उन्होंने बैठक में विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों की विस्तृत समीक्षा की।
त्योहारों के मद्देनजर करें व्यवस्थाएं
उन्होंने त्योहारों के दृष्टिगत जिले में स्वच्छता, बिजली, पेयजल इत्यादि की बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी विसर्जन के लिए व्यवस्थित कुंड बनाने के निर्देश नगरपालिका को दिए। जहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हो। स्वरोजगार शिविरों की समीक्षा कर कलेक्टर ने निर्देशित किया कि सभी स्वरोजगार मूलक योजनाओं में बैंकों में प्रेषित प्रकरणों को स्वीकृत और वितरित कराए।
योजनाओं के लक्ष्य करें हासिल
उन्होंने उद्यानिकी, पशुपालन और सहकारिता को विशेष फोकस कर अपनी योजनाओं में लक्ष्य हासिल करने के निर्देश दिए। उन्होंने पीएम स्वनिधि योजना में हितग्राहियों के आवेदन बैंकों को प्रेषित कराने के लिए निर्देशित किया।

पेंशन प्रकरणों की विभागवार समीक्षा
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने बैठक में लंबित पेंशन प्रकरणों को विभागवार समीक्षा की। उन्होंने कर्मचारियों के पेंशन प्रकरणों का त्वरित निराकरण के निर्देश सभी विभागों के अधिकारियों को दिए।
- यह भी पढ़ें : MP Samachar: एमपी में अवैध वाहनों पर गिरेगी गाज, परिवहन विभाग करेगा सख्त कार्रवाई, चलेगा अभियान
ई-ऑफिस मूवमेंट में लाएं तेजी
उन्होंने ई-ऑफिस प्रणाली के क्रियान्वयन की समीक्षा कर निर्देश दिए कि कोई भी कार्यालय अपने यहां ऑफलाइन पत्रों को स्वीकार न करें। ऐसा करने पर सम्बन्धित अधिकारी पर अर्थदंड लगाया जाएगा। उन्होंने विभागों को ई ऑफिस के मूवमेंट में भी प्रगति लाने के निर्देश दिए।

ई-केवाईसी के लिए शाहपुर को निर्देश
उन्होंने समग्र ई केवाईसी अभियान की जनपद और निकायवार समीक्षा की। उन्होंने अभियान चलाकर ई केवाईसी में गति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने ई केवाईसी में शाहपुर जनपद को गति लाने की हिदायत दी। उन्होंने निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा कर सभी रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को पूरी गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिए।
- यह भी पढ़ें : Hospital Inspection Betul: अचानक जिला अस्पताल पहुंचे कलेक्टर, मिली गंदगी और अव्यवस्थाएं, जताई नाराजगी
ग्रामों में आदि सेवा केंद्रों की स्थापना
आदि कर्मयोगी योगी अभियान के तहत सभी जनपद सीईओ को 2 अक्टूबर तक प्रभावी विजन प्लान कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अभियान के प्रति जागरूकता के लिए ग्रामों में दीवार लेखन, पोस्टर, नुक्कड़ नाटक इत्यादि गतिविधियां आयोजित कराएं इस प्रकार ग्रामों में आदि सेवा केंद्रों की स्थापना की जाए। फैलोशिप और इंटर्नशिप तथा सेमिनार भी आयोजित किए जाने के निर्देश दिए। अभियान को जनांदोलन बनाएं।
इन प्रकरणों का करें निराकरण
बैठक में सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की भी विभागवार समीक्षा कर 50 दिवस से अधिक की शिकायतों का प्राथमिकता से निराकरण करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अक्षत जैन, अपर कलेक्टर श्रीमती वंदना जाट सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें।
❓ FAQ (अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न)
Q1. बैतूल कलेक्टर ने ऑफलाइन पत्रों को लेकर क्या आदेश दिया है?
👉 कलेक्टर ने स्पष्ट किया है कि अब किसी भी विभाग द्वारा ऑफलाइन पत्र स्वीकार करने पर संबंधित अधिकारी पर अर्थदंड लगाया जाएगा।
Q2. Betul Collector Order में ई-ऑफिस मूवमेंट को लेकर क्या निर्देश हैं?
👉 सभी विभागों को ई-ऑफिस प्रणाली में तेजी लाने और पत्राचार पूरी तरह ऑनलाइन करने के निर्देश दिए गए हैं।
Q3. त्योहारों को लेकर कलेक्टर ने क्या व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए?
👉 स्वच्छता, पेयजल, बिजली और विसर्जन कुंड की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के आदेश दिए गए।
Q4. योजनाओं की समीक्षा में किन विभागों पर विशेष फोकस किया गया?
👉 उद्यानिकी, पशुपालन, सहकारिता और स्वरोजगार मूलक योजनाओं पर विशेष ध्यान देने को कहा गया।
Q5. Betul Collector Order में पेंशन प्रकरणों को लेकर क्या कहा गया?
👉 सभी विभागों को लंबित पेंशन प्रकरणों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए गए।
Q6. ई-केवाईसी अभियान को लेकर क्या निर्देश दिए गए?
👉 शाहपुर जनपद सहित सभी निकायों को ई-केवाईसी में तेजी लाने और व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए गए।
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
