Betul Collector Action: सीएमएचओ और डिप्टी डायरेक्टर पर होगी अनुशासनात्मक कार्यवाही, योजनाओं की सुस्त रफ्तार पर कलेक्टर सख्त

Betul Collector Action: बैतूल कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट में स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास तथा पशुपालन विभाग की विभिन्न योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की। बैठक में योजनाओं की प्रगति संतोषजनक नहीं पाए जाने पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों पर नाराजगी व्यक्त की और आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।

स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने सीवियर एनीमिया, मॉडरेट एनीमिया तथा पीआईएच (प्रेग्नेंसी इंड्यूस्ड हाइपरटेंशन) मैनेजमेंट में अपेक्षित प्रगति नहीं होने पर गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज हुरमाड़े के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही का प्रस्ताव शासन को प्रेषित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सख्त निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री बाल आरोग्य संवर्धन कार्यक्रम, गर्भवती माताओं के पंजीयन तथा मैदानी स्वास्थ्य संस्थानों के संचालन को प्रभावी ढंग से क्रियान्वित किया जाएँ।

चार गौशालाओं में नहीं हुए व्यवस्थाएं

पशुपालन विभाग की समीक्षा के दौरान बताया गया कि जिले में स्वीकृत 14 गौशालाओं में से 10 का निर्माण पूर्ण होकर संचालन में हैं, जबकि शेष 4 गौशालाओं में बिजली, पानी जैसी आवश्यक यूटिलिटी सुविधाओं का कार्य अब तक पूरा नहीं हो सका है। इस पर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने असंतोष व्यक्त करते हुए पूर्व निर्देशों के बावजूद कार्य पूर्ण नहीं करने पर उप संचालक पशुपालन श्री सुरजीत सिंह के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही का प्रस्ताव शासन को भेजने के निर्देश दिए।

किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने स्पष्ट किया कि शासन की योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों तक समय पर पहुंचे, इसके लिए सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें और लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा कर आंगनवाड़ी केंद्रों का प्रभावी संचालन और पोषण आहार का सुचारू रूप से वितरण किए जाने के निर्देश दिए।

सोशल मीडिया पर बैतूल अपडेट की खबरें पाने के लिए फॉलो करें-

देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें| Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से| आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

Leave a Comment