Betul Breaking News: बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र में रेलवे ट्रेक पर एक युवक और युवती के शव मिले हैं। सूचना मिलने पर पुलिस और जीआरपी मामले की जांच में जुट गई है। युवक जहां शाहपुर क्षेत्र का ही है वहीं युवती हरदा जिले की बताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह बरबतपुर रेलवे स्टेशन के पास डाऊन ट्रैक पर ग्रामीणों को एक युवक और एक युवती के शव क्षत-विक्षत हालत में नजर आए। इस घटना की जानकारी शाहपुर पुलिस और जीआरपी को दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस और जीआरपी घटना स्थल पर पहुंची और शवों को पीएम के लिए भिजवाया।

हादसा या आत्महत्या, अभी स्पष्ट नहीं
मृतक युवक की पहचान शाहपुर थाना क्षेत्र के गौनापुर निवासी 20 वर्षीय शिवकुमार परते के रूप में हुई है। जबकि युवती हरदा जिले की निवासी बताई जा रही है। दोनों के शव रेलवे ट्रैक पर क्षत-विक्षत हालत में बरबतपुर रेलवे स्टेशन के पास मिले हैं। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मामला हादसा है या आत्महत्या।
परिजनों से पूछताछ में जुटी पुलिस
पुलिस ने मृतकों के परिजनों को बुलवाया है और उनकी मौजूदगी में शवों की शिनाख्त की जाएगी। दोनों शवों का पोस्टमार्टम शाहपुर अस्पताल में करवाया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है। कहा जा रहा है कि युवती दो दिनों से लापता थी। पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है। उनसे पूछताछ के बाद ही यह पूरा मामला स्पष्ट हो सकेगा।
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
