Betul Biggest Crime – बड़ी सफलता: करीब एक करोड़ की अंग्रेजी शराब और ट्रक जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार
▪️राकेश अग्रवाल, मुलताई
Betul Biggest Crime: इन दिनों चल रही चुनावी गहमागहमी के बीच बैतूल पुलिस और परिवहन विभाग को बड़ी सफलता हासिल हुई है। जिले के ससुंद्रा चेक पोस्ट पर तलाशी के दौरान पुलिस ने करीब एक करोड़ रुपये की अंग्रेजी शराब जब्त की है। शराब परिवहन कर रहे दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है। अवैध शराब जब्ती की यह संभवत: जिले की सबसे बड़ी कार्रवाई है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सिध्दार्थ चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमला जोशी और एसडीओपी शालिनी परस्ते के मार्गदर्शन में विधानसभा चुनाव एवं वीवीआईपी के भ्रमण को ध्यान में रखते हुए थाना साईखेड़ा की पुलिस एवं परिवहन विभाग की सयुंक्त चैकिंग जारी है। इस दौरान 10 नवंबर को एनएच-47 स्थित ससुन्द्रा चेक पोस्ट आरटीओ नाका के पास एक शराब से भरे ट्रक को पकड़ा गया है। जिसमें कुल 1221 पेटी अंग्रेजी शराब मेकडावल नंबर 1 रम की थी।
प्रत्येक पेटी में 48 र्क्वाटर 180 एमएल के और कुल क्वार्टर 58608 थे। यह शराब 10549.44 लीटर है जिसकी कीमत लगभग 9377280 रुपये है। इसके साथ ही ट्रक को भी जप्त किया गया है। ट्रक की कीमत करीबन 20 लाख रुपये है। इस तरह कुल 1,13,77,280 रुपये (एक करोड़ तेरह लाख सत्तर हजार दो सौ अस्सी रुपये) का मशरूका जप्त किया गया।
ट्रक के चालक प्रिंस बोपचे पिता गजेंद्र कुमार बोपचे जाति पवार उम्र 20 साल निवासी पिंडरई खुर्द, थाना बरघाट जिला सिवनी (मप्र) एवं क्लीनर रूद्रकांत पिता कमलेश प्रसाद हांगडाले, जाति पवार, उम्र 19 साल, निवासी गोंडेगांव, थाना बरघाट, जिला सिवनी (मप्र) को मौके पर गिरफ्तार किया गया। थाने में असल अपराध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कायम कर विवेचना में लिया। दोनों आरोपियों को न्यायालय पेश किया जाता है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी साईखेड़ा निरीक्षक हरिओम पटेल, उप निरीक्षक पूनमचन्द्र साहू, प्रधान आरक्षक दिलीप झरबड़े, सैनिक चन्द्रभान एवं परिवहन विभाग के उप निरीक्षक विभा उइके की सराहनीय भूमिका रही।