Betul Big Breaking : बैतूल। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में हुए बैतूल लोकसभा सीट के मतदान के बाद जिस बस में सवार होकर मतदान दल लौट रहे थे, उसमें आग लग गई।
आग लगने पर कर्मचारियों ने कूद कर जान बचाई लेकिन चार केंद्रों की चुनाव सामग्री बस के साथ आग में जल गई। घटना बैतूल जिले के मुलताई विकासखंड में आने वाले ग्राम गौला के पास मंगलवार रात करीब 11.30 बजे घटी।
बताया जाता है कि छह मतदान केंद्रों से दल को लेकर बैतूल लौट रही बस में अचानक आग लग गई। आग लगते ही चालक ने बस को रोक दिया और मतदान दल ने जैसे-तैसे बस से कूदकर अपनी जान बचाई।

बस में छह मतदान केंद्रों से मतदान दल मतदान समाप्त होने के बाद ईवीएम और मतदान सामग्री लेकर लौट रहे थे। इसी दौरान बस के गियर बॉक्स में आग लग गई।
आग लगते ही उसमे सवार कर्मचारियों ने सामने का दरवाजा लॉक होने के कारण पीछे के दरवाजे और खिड़की को तोड़ा और बस से कूदकर अपनी जान बचाई।
यहां देखें वीडियो…
इस बस में मतदान केंद्र क्रमांक 275 रजापुर, 276 डूडर , 277 गेहूबारसा, 278 गेहूं बारसा क्रमांक 2, 279 कुंदारैयत और 280 चिखली माल केंद्रों के मतदान कर्मी सहित मतदान सामग्री थी।
- यह भी पढ़ें: Trending Viral Video: ये तो गजब हो गया! नेता जी के रिबन काटते ही ढह गया नया पुल, देखें मजेदार वीडियो
दो केंद्रों की सामग्री सुरक्षित (Betul Big Breaking)
कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि रात करीब 11.30 बजे बस में आग लग गई थी। इस घटना के बावजूद दो मतदान केंद्रों की सामग्री पूरी तरह से सुरक्षित बच गई है। जबकि चार केंद्रों की कुछ–कुछ सामग्री जल गई है।
बस से कूदने के कारण कुछ कर्मचारियों को आंशिक चोट आई है। सभी को दूसरे वाहन से सुरक्षित लाया। घटना की जानकारी निर्वाचन आयोग को दे दी गई है। (Betul Big Breaking)
- यह भी पढ़ें: Betul Big Breaking : लाखों की हेराफेरी के मामले में एकलव्य विद्यालय के प्राचार्य डोनीवाल निलंबित
मुलताई और बैतूल से पहुंची दमकल (Betul Big Breaking)
बस में आग लगने की सूचना मिलने पर मुलताई और बैतूल से दमकल वाहन मौके पर रवाना किए गए। कलेक्टर, एसपी और अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।
घटना के बारे में बताया गया है कि बस के गियर बॉक्स में अचानक आग लगी। आग भड़कते ही सभी कर्मचारी जैसे-तैसे जान बचाकर बाहर निकले। (Betul Big Breaking)
- यह भी पढ़ें: Betul Crime Update : मां-बेटे के कुएं में मिले शव, फैली सनसनी; महिला पोस्टमेन को मारा चाकू
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहेbetulupdate.comसे | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करेंbetulupdate.com