Betul BEO Salary Cut: सभी बीईओ का कटेगा 7 दिनों का वेतन, छात्रों के कम नामांकन पर कलेक्टर खफा

Betul BEO Salary Cut: बैतूल। कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने सोमवार को समय सीमा की बैठक में केन्द्र एवं राज्य शासन की फ्लैगशिप योजनाओं की विभागवार विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने कहा कि शासन की अति महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ अंतिम पात्र हितग्राहियों को मिले, यह सुनिश्चित किया जाएं। सभी विभाग योजनाओं में लक्ष्य को हासिल करें और विभागीय वसूली में प्रगति लाएं।

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने शिक्षा विभाग में नि:शुल्क पाठ्यपुस्तक वितरण, नि:शुल्क साइकिल वितरण तथा कक्षा 9वीं, 10वीं तथा 12वीं के विद्यार्थियों के नामांकन प्रगति की ब्लॉकवार समीक्षा की। योजनाओं की समीक्षा के दौरान कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने कम प्रगति मिलने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी बीईओ का 7 दिन का वेतन काटे जाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी तहसीलदार, नायब तहसीलदार को निर्देशित किया कि जिले में निशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण, नामांकन तथा साइकिल वितरण की प्रगति का सतत निरीक्षण करें।

अब स्कूलों में बनाए जाएंगे जाति प्रमाण पत्र (Betul BEO Salary Cut)

इसके अलावा उन्होंने स्कूलों के माध्यम से जाति प्रमाण पत्र वितरण किए जाने की भी विस्तृत समीक्षा कर सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि बीईओ के माध्यम से विद्यार्थियों के आवेदन प्राप्त कर जाति प्रमाण पत्र बनाए जाएं।

अधूरे पीएम आवासों की वसूल होगी राशि (Betul BEO Salary Cut)

पीएम आवास योजना 2.0 की समीक्षा के दौरान कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने जिले में अपूर्ण आवासों की राशि हितग्राहियों से वसूल किए जाने के निर्देश सभी तहसीलदार, नायाब तहसीलदार को दिए। बैठक में कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने लंबित पेंशन प्रकरणों के निराकरण के लिए 6 अगस्त को कलेक्ट्रेट सभागार में शिविर लगाएं जाने के निर्देश दिए।

कर्मचारियों के सुरक्षा बीमा कराने के निर्देश (Betul BEO Salary Cut)

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना तथा जनधन खाते की प्रगति की समीक्षा की। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग, श्रम विभाग, जनपद पंचायत और शिक्षा विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि उनके अधीनस्थ सभी कर्मचारियों और उनके परिवारजनों का जीवन ज्योति बीमा तथा सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत बीमा कराया जाएं।

विद्यार्थियों के लिए लगाए जाएंगे विशेष शिविर (Betul BEO Salary Cut)

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने बैठक में शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग एवं जेएच कॉलेज के संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले के सभी शैक्षणिक संस्थानों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के जनधन खाते तत्काल खोले जाएं। कलेक्टर ने विशेष रूप से एलडीएम और जिला शिक्षा अधिकारी को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि जिन विद्यार्थियों के अभी तक बैंक खाते नहीं खुले हैं, उनकी सूची शिक्षकों के माध्यम से तैयार की जाएं।

प्रकरणों का निराकरण न करने पर 5 हजार अर्थदंड (Betul BEO Salary Cut)

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने बैठक में राजस्व विभाग की गहन समीक्षा करते हुए अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण किया जाएं। उन्होंने कहा कि यदि कोई अधिकारी तय समय-सीमा में प्रकरणों का निराकरण नहीं करता है, तो उस पर 5 हजार का अर्थदंड लगाया जाएगा।

शासकीय कार्यालयों में हो रोशनी की व्यवस्था (Betul BEO Salary Cut)

उन्होंने कहा कि 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस को दृष्टिगत रखते हुए सभी शासकीय कार्यालय की साफ-सफाई और रोशनी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को हर घर तिरंगा- हर घर स्वच्छता की थीम पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने तथा सामाजिक न्याय विभाग और ट्राइबल विभाग को प्रदर्शनी का आयोजन किए जाने के निर्देश दिए।

लंबित शिकायतों को लेकर जताई नाराजगी (Betul BEO Salary Cut)

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने सभी विभागीय अधिकारियों को सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का त्वरित, संतोषजनक निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने विशेष रूप से 50 दिवस से अधिक समय से लंबित शिकायतों की समीक्षा करते हुए नाराजगी व्यक्त की तथा संबंधित विभागों को शीघ्र निराकरण की दिशा में ठोस कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

सीएम हेल्पलाइन पोर्टल की करें समीक्षा (Betul BEO Salary Cut)

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए एक सशक्त माध्यम है। कलेक्टर ने यह भी निर्देशित किया कि सभी विभागीय अधिकारी नियमित रूप से सीएम हेल्पलाइन पोर्टल की समीक्षा करें और शिकायतकर्ता से संपर्क कर फीडबैक प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि यदि शिकायत का निराकरण गुणवत्तापूर्ण नहीं पाया जाता है तो उसकी पुन: समीक्षा कर वास्तविक समाधान प्रस्तुत किया जाएं। (Betul BEO Salary Cut)

देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

Leave a Comment