अंकित सूर्यवंशी, आमला (Betul ambulance accident)। बैतूल जिले में स्वास्थ्य सेवाओं में लगे आपातकालीन वाहन भी अस्पताल तक पहुंचा ही देंगे, इसकी कोई गारंटी नहीं है। ऐसे ही एक घटनाक्रम में बोरदेही थाना क्षेत्र में एक जननी वाहन पलट गया। इस हादसे में 2 घंटे पहले ही जन्मे मासूम की दर्दनाक मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्राम दीपामंडई निवासी दिलीप इवनाती की पत्नी कलस्या बाई ने सुबह करीब 3 बजे घर पर बच्चे को जन्म दिया। प्रसूता को बेहतर उपचार दिलाने के लिए परिजन ने जननी 108 एम्बुलेंस बुलाई। कॉल करने पर जननी वाहन उनके घर पहुंचा।

एक घंटे तक लापता रहा बच्चा
इस वाहन से नवजात शिशु, मां तथा सास को बोरदेही अस्पताल ले जाया जा रहा था। इसी दौरान सुबह करीब 5 बजे के आसपास जननी वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे के बाद अंधेरा होने की वजह से नवजात शिशु एक घंटे तक लापता रहा।

सिर में थी गंभीर चोट
इधर परिजन और ग्रामीण लगातार उसकी तलाश करते रहे। बच्चे को जब तक खोजा गया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। बताया जाता है कि उसके सिर में गंभीर चोट थी। संभवत: उसी के चलते उसने दम तोड़ दिया।
- यह भी पढ़ें : Mushroom waste milk production: मुफ्त का मशरूम वेस्ट बढ़ाएगा दूध का उत्पादन, गायों को रखेगा बीमारियों से दूर
बेहतर उपचार के लिए रेफर
इस घटना में कलस्या बाई और अन्य परिजन घायल हो गए। जिन्हें पहले बोरदेही अस्पताल पहुंचाया गया। इसके बाद में बेहतर उपचार के लिए सिविल अस्पताल आमला रेफर कर दिया गया।
- यह भी पढ़ें : Cement Sand Gravel Price Drop: सीमेंट, रेत और गिट्टी के दाम में बड़ी गिरावट, अब आसान हुआ सपनों का घर बनाना
इन कारणों से हुआ हादसा
ग्रामीणों के अनुसार सड़क की स्थिति और अंधेरा होने के कारण यह हादसा होने की संभावना है। हालांकि घटना के ठोस कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। इस दर्दनाक घटना से पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है।
सोशल मीडिया पर बैतूल अपडेट की खबरें पाने के लिए फॉलो करें-
- वाट्सअप चैनल पर खबरें पाने के लिए : यहां क्लिक करें
- फेसबुक ग्रुप पर खबरें पाने के लिए : यहां क्लिक करें
- फेसबुक पेज पर खबरें पाने के लिए : यहां क्लिक करें
- एक्स पर खबरें पाने के लिए: यहां क्लिक करें
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें| Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से| आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
