Betul Administration Action: बैतूल जिले में अव्यवस्थित विकास, ढीली राजस्व वसूली और सरकारी योजनाओं की सुस्त रफ्तार पर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। एक ओर जहां कलेक्टर ने नगरीय निकायों को आर्थिक और प्रशासनिक रूप से मजबूत करने के निर्देश दिए, वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग में लापरवाही सामने आने पर चार कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए। शनिवार का दिन जिले में प्रशासनिक सख्ती और जवाबदेही का स्पष्ट संदेश लेकर आया।
नगरीय निकायों की समीक्षा बैठक
शनिवार को कलेक्ट्रेट के सभा कक्ष में कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी की अध्यक्षता में जिले के सभी नगरीय निकायों के विकास कार्यों और विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में नगर पालिकाओं और नगर परिषदों की कार्यप्रणाली की विस्तार से समीक्षा की गई। कलेक्टर ने राजस्व वसूली की धीमी प्रगति पर असंतोष जताते हुए इसे गंभीर चिंता का विषय बताया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि बिना मजबूत राजस्व व्यवस्था के नगरीय निकायों का विकास संभव नहीं है।
राजस्व वसूली में तेजी लाने के निर्देश
कलेक्टर सूर्यवंशी ने सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में कर, जलकर और अन्य मदों की लंबित वसूली को प्राथमिकता से पूरा करें। उन्होंने कहा कि जिन लोगों या संस्थानों द्वारा सहयोग नहीं किया जा रहा है, उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाए। कलेक्टर ने यह भी कहा कि राजस्व वसूली को केवल औपचारिक जिम्मेदारी न मानते हुए इसे गंभीरता से लिया जाए, क्योंकि इससे शहरी विकास योजनाओं का सीधा संबंध है।
अवैध कॉलोनियों पर विशेष सख्ती
बैठक में जिले में विकसित हो रही अवैध कॉलोनियों के मुद्दे पर भी गहन चर्चा हुई। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जिन अवैध कॉलोनियों में नियमितीकरण की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, वहां प्रशासनिक दिशा-निर्देशों के अनुसार आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। इसके साथ ही उन्होंने स्पष्ट कहा कि बिना अनुमति विकसित हो रही कॉलोनियों पर नजर रखी जाए और नियमों का उल्लंघन होने पर सख्त कदम उठाए जाएं।
अवैध नल कनेक्शन और पेयजल व्यवस्था
कलेक्टर सूर्यवंशी ने नगरीय क्षेत्रों में अवैध नल कनेक्शनों को चिन्हित कर उन्हें हटाने या नियमानुसार नियमित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पेयजल और स्वच्छता जैसी बुनियादी सुविधाओं में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पेयजल की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि जो पाइप लाइन नालों से होकर गुजर रही हैं, उन्हें सुरक्षित ऊंचाई पर शिफ्ट किया जाए, ताकि जल प्रदूषण की आशंका न रहे।
- यह भी पढ़ें : PPP Medical College Betul: पीपीपी मोड के मेडिकल कॉलेज से निजी अस्पतालों जैसा महंगा हो जाएगा इलाज : निलय डागा
सीएमओ को नियमित भ्रमण के आदेश
कलेक्टर ने सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को अपने क्षेत्रों का नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भ्रमण के दौरान आम नागरिकों से मिलने वाली शिकायतों का त्वरित समाधान किया जाए। इस कार्य की निगरानी कलेक्ट्रेट स्तर से की जाएगी और लापरवाही पाए जाने पर जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी। बैठक में जिले के सभी नगर पालिका अध्यक्ष और मुख्य नगर पालिका अधिकारी मौजूद रहे।
स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक

इसी क्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज कुमार हुरमाडे ने 10 जनवरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुलताई में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक ली। बैठक में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों, सेक्टर सुपरवाइजरों और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों से राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की प्रगति की जानकारी ली गई। एएनसी पंजीकरण, हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं के उपचार और प्रबंधन की स्थिति की भी समीक्षा की गई।
चार कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस
राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों में अपेक्षित प्रगति नहीं मिलने पर चार स्वास्थ्य कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए। इनमें एक सेक्टर सुपरवाइजर, एक सीएचओ और दो एएनएम शामिल हैं। सीएमएचओ ने स्पष्ट कहा कि योजनाओं में लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी और भविष्य में प्रदर्शन के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। राष्ट्रीय कार्यक्रमों की कम उपलब्धि पाए जाने पर सेक्टर सुपरवाइजर विनोद कुमार वामने सेक्टर चंदोरा, श्रीमती ज्योत्सना मालवीय सीएचओ हतनापुर, श्रीमती सरिता सरोदे एएनएम हतनापुर, श्रीमती वच्छला कसारे एएनएम सांडिया को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए।
अस्पताल का निरीक्षण कर दिए निर्देश
सीएमएचओ ने अस्पताल परिसर, रसोई और पीएनसी वार्ड का निरीक्षण किया। उन्होंने नवजात शिशु की माता को पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। आईपीडी में भर्ती मरीजों की संख्या कम पाए जाने पर उन्होंने खंड चिकित्सा अधिकारी को आवश्यक सुधार करने के निर्देश दिए। बैठक के अंत में सभी कर्मचारियों को राष्ट्रीय कार्यक्रमों में शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने की शपथ दिलाई गई।
सोशल मीडिया पर बैतूल अपडेट की खबरें पाने के लिए फॉलो करें-
- हमारे यूट्यूब चैनल पर खबरें देखने के लिए : यहां क्लिक करें
- वाट्सअप चैनल पर खबरें पाने के लिए : यहां क्लिक करें
- फेसबुक ग्रुप पर खबरें पाने के लिए : यहां क्लिक करें
- फेसबुक पेज पर खबरें पाने के लिए : यहां क्लिक करें
- एक्स पर खबरें पाने के लिए: यहां क्लिक करें
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें| Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से| आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
