Betul Accident News: (बैतूल)। बैतूल-इंदौर नेशनल हाईवे पर सोमवार-मंगलवार की रात साबुन से भरा एक ट्रक पलट गया। इस हादसे में ट्रक का ड्राइवर और क्लीनर बाल-बाल बच गए। हालांकि दोनों ट्रक वहीं छोड़कर मौके से भाग निकले। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। वहीं ट्रक मालिक को खबर कर दी गई है।
इस बारे में जानकारी देते हुए समाजसेवी अकरम खान ने बताया कि सोमवार की रात बैतूल से इंदौर की ओर अंधी रफ्तार से साबुन से भरा ट्रक क्रमांक MP-09/HH-4951 जा रहा था। इस दौरान आलमगढ़ के पास पेड़ से टकराने के बाद वह पलट गया।
प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि ड्राइवर ने बहुत शराब पी रखी थी। ट्रक का अगला पहिया गड्ढे में आने के कारण ड्राइवर ट्रक से संतुलन को बैठा और ट्रक एक पेड़ से जाकर टकरा गया और पलट गया। घटना रात करीब 10 बजे की बताई जा रही है।
खैरियत यह रही कि ड्राइवर और क्लीनर को कोई चोट नहीं आई। दुर्घटना के बाद समीप के घर में रह रहे सादिक भाई ने डायल हंड्रेड को फोन कर सूचना दी। डायल 100 पहुंच गई परंतु मौके से ड्राइवर और हेल्पर दोनों ही भाग गए थे। मंगलवार को इंदौर से पहुंचे ट्रक मालिक ने मौके पर पहुंचकर ट्रक में भरे साबुन को दूसरे ट्रक में लोड करवाई।