
▪️ मनोहर अग्रवाल, खेड़ी सांवलीगढ़
Betul Accident News : बैतूल-इंदौर नेशनल हाईवे पर बीते 6 अक्टूबर की रात 8 बजे एक सड़क हादसा हो गया। भडूस और दनोरा के बीच लेंडी नदी के पास यह हादसा हुआ। इसमें एक निजी बस एवं मोटर सायकल की टक्कर हो गई। इससे मोटर सायकल सवार की दर्दनाक मौत हो गई।
घटना के संबंध में खेड़ी चौकी प्रभारी इरफ़ान कुरैशी ने बताया कि रात्रि 8 बजे मोटर सायकल से नयेगांव जा रहे ऋतिक पिता देवधर धोटे (23 वर्ष) की बैतूल की ओर आ रही निजी बस से टक्कर हो गई। बस से टकराने से ऋतिक को सिर में गहरी चोट आ गई थी।
उसे निजी वाहन से अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक का सुबह जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौप दिया है। इधर दुर्घटना के बाद बस चालक ने बस पुलिस चौकी में खड़ी कर दी है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
- Also Read: Betul News : नाबालिग से बार-बार दुष्कर्म करने वाले आरोपी को आजीवन कारावास, जुर्माना भी लगाया
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇