
बैतूल। जिला मुख्यालय के स्थानीय दैनिक सांझवीर टाईम्स के संपादक पंकज सोनी पर बीते शनिवार महिलाओं के एक समूह ने षडय़ंत्र रचकर हमला किया। इस घटना के बाद जिले भर के पत्रकारों, संगठनों और सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों ने विरोध जताकर अधिकारियों को ज्ञापन सौंपे हैं। ज्ञापन में मांग की गई है कि पत्रकारों पर इस तरह का हमला षडय़ंत्र का एक हिस्सा होने के साथ चौथे स्तंभ पर दबाव की रणनीति है। सभी ने ज्ञापन सौंपकर दोषियों पर तत्काल मामला दर्ज करे जाने एवं इस घटना की साजिस रचने वालों को बेनकाब करने का अनुरोध किया है।
जिला मुख्यालय पर सुबह 9 बजे सर्किट हाउस में मंगलवार को पत्रकार के साथ हुई मारपीट के संबंध में पत्रकारों ने बैतूल पहुंचे प्रभारी मंत्री इंदरसिंह परमार से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। मारपीट करने वाली महिलाओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। प्रभारी मंत्री ने पत्रकारों को आश्वासन दिया कि इस मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी और दोषियों पर कार्रवाई करेंगे।
ज्ञापन में प्रभारी मंत्री को पत्रकारों ने बताया कि महिलाओं के साथ जो लोग महिला थाने गए थे, इस मामले में क्या रोल है, इन्हें भी धारा 120बी का सह अभियुक्त बनाया जाए एवं अनावेदक पर प्रकरण दर्ज किया जाए।
पत्रकार पर हमला लॉ एण्ड आर्डर की खुली पोल: शिवसेना

पत्रकार पंकज सोनी पर हुए हमले का शिवसेना ने भी विरोध किया है। मंगलवार को शिवसेना ने मुख्यमंत्री गृहमंत्री पुलिस महानिदेशक के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। शिवसेना का कहना है कि पत्रकार पर हुए हमले ने शहर की लॉ एण्ड आर्डर की पोल खोल दी है। जिले में और नगर में आए दिन पत्रकार पर हमले होना बात हो गई है। सांझवीर टाईम्स के संपादक श्री सोनी पर अज्ञात महिलाओं ने हमला किया। हमला करने वाली अज्ञात महिलाओं पर कार्रवाई करने और इस षडयंत्र के पीछे किन-किन लोगों का हाथ है उनके ऊपर कार्रवाई की जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में जिलाध्यक्ष विजेन्द्र गोले, नगर अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल, नगर महिला अध्यक्ष ऊषा अतुलकर, उपाध्यक्ष छाया प्रजापति, मनोज करवे, मोनू बटकर, आकाष चौबे आदि उपस्थित थे।
जगह-जगह सौंपे गए ज्ञापन
पत्रकार पंकज सोनी पर हुए हमले के विरोध में पूरे जिले में सोमवार को भी जगह-जगह ज्ञापन सौंपे गए। आमला में श्रमजीवी पत्रकार संघ के बैनर तले प्रभारी मंत्री इंदरसिंह परमार को बताया गया कि पत्रकारों पर हमला निष्पक्ष पत्रकारिता का चिंता का विषय है। पूर्व में आमला के पत्रकार दिलीप चौकीकर पर भी आमला पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। इस दौरान पत्रकार नितिन देशमुख, अंकित सूर्यवंशी, दिलीप चौकीकर, दुर्गाप्रसाद जौंजारे समेत अन्य लोग मौजूद थे। आमला में स्वर्णकार समाज ने भी महिलाओं के हमले के विरोध में थाना प्रभारी के नाम एसपी को ज्ञापन सौंपकर संबंधितों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की है। इस दौरान समाज के रमेश सोनी, जयंत सोनी, गोलू सोनी, देवेन्द्र सोनी, अनिल सोनी, राजेश सोनी, चन्द्रशेखर मालवीय, बंटी सोनी, नरेन्द्र सोनी, रूपलाल सोनी, लोकेश सोनी समेत अन्य लोग मौजूद थे।
चिचोली में भी मालवीय स्वर्णकार समाज ने जिला मुख्यालय के वरिष्ठ पत्रकार पंकज सोनी पर हमले के विरोध में एसपी के नाम ज्ञापन टीआई को सौंपा गया। इस दौरान समाज के दीपक सोनी, अनिल सोनी, संतोष सोनी, सत्येन्द्र सोनी, राजेश सोनी, डॉ कमलेश सोनी, संतोष सोनी, अनिल सोनी मौजूद रहे।
आठनेर में पत्रकार संघ द्वारा तहसीलदार लवीना घाघरे को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर हमले का विरोध जताया। अज्ञात महिलाओं पर पत्रकार पर हमले का विरोध करते हुए तत्काल कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। ज्ञापन देने वालों में महेश सोनी, आदित्य सिक्केवाल, संजय सोनी, रजनीश जैसवाल, निखिल सोनी, सतीश सोनी आदि मौजूद रहे। इसके अलावा भैंसदेही, घोड़ाडोंगरी, झल्लार में भी पत्रकार और सामाजिक संगठनों ने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है।
